इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी ICAI ने सितंबर सेशन के फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। ICAI ने निर्धारित समय से पहले रिजल्ट जारी किए हैं। CA फाइनल एग्जाम में मुकुंद आगीवाल टॉपर बने हैं। पिता चलाते हैं स्टेशनरी शॉप मुकुंद मध्यप्रदेश के धार जिले के धामनोद के रहने वाले हैं। उनके पिता पवन आगीवाल स्टेशनरी शॉप चलाते हैं। वहीं, मां ज्योति आगीवाल हाउस वाइफ हैं। मुकुंद बताते हैं कि प्राइमरी स्कूलिंग गुरुकुल स्कूल धामनोद से हुई। 2021 में 12वीं कंप्लीट की, फिर CA जॉइन किया। वो कोविड महामारी का दौर था। कहीं बाहर जाकर प्रिपरेशन करना संभव नहीं था। ऐसे में CA फाउंडेशन की पढ़ाई घर से ही की। CA इंटरमीडिएट में 24वीं रैंक आई फाउंडेशन एग्जाम में उनके 400 में से 344 आए। फिर वो इंदौर आ गए। यहां रहते हुए उन्होंने कोचिंग ली। CA इंटरमीडिएट में उनकी ऑल इंडिया रैंक 24 आई। CA फाइनल में AIR 1 आई मुकुंद ने बताया कि इंटरमीडिएट के बाद वो पुणे आ गए। यहां के इंस्टीट्यूट में उन्होंने प्रिपरेशन शुरू की। साथ ही साथ फाइनल के लिए ऑनलाइन कोचिंग भी लेने लगे। उन्होंने इंडिविजुअल सब्जेक्ट्स के लिए अलग-अलग टीचर से ऑनलाइन कोचिंग ली। फाइनल के एग्जाम्स के लिए इंदौर सेंटर लिया। आज सुबह 11 बजे रिजल्ट आया। फाइनल एग्जाम में उनकी ऑल इंडिया रैंक 1 आई। उन्हें 600 में से 500 नंबर मिले। यानी 83.33% मार्क्स। फाइनल के पहले आर्टिकलशिप करनी होती है आर्टिकलशिप के बारे में मुकुंद बताते हैं, ‘इंटरमीडिएट और फाइनल के बीच 3 साल की आर्टिकलशिप करनी होती है। हालांकि, अभी इसे 3 से घटाकर 2 साल का कर दिया गया है, लेकिन मेरा 3 साल का था। तो CA करने वाले सभी आर्टिकलशिप के साथ पढ़ाई करते हैं।’ 10वीं में सब्जेक्ट डिसाइड करते हुए CA बनने का सोचा मुकुंद बताते हैं कि उनका शुरू से CA ही बनने का विचार था। 10वीं में जब सब्जेक्ट डिसाइड करते हैं, उसी समय सोच लिया था कि आगे चलकर CA बनना है। पापा का भी यही विचार था तो निर्णय लेने में कोई दिक्कत नहीं आई। इसके बाद 2021 में 12वीं कॉमर्स (मैथ्स के साथ) से कंप्लीट किया। फिर CA की प्रिपरेशन में लग गया। मुकुंद बताते हैं कि उन्होंने अपने पिता के सपनों को साकार करने और अपने लक्ष्य को हासिल के लिए लगातार मेहनत की। वो यह गौरव हासिल करने वाले धार जिले के पहले व्यक्ति हैं। आगे चलकर CA इंडस्ट्री में पांव जमाना है मुकुंद ने बताया कि वे प्रिपरेशन के दौरान हर एक सब्जेक्ट के सभी छोटे से छोटे कॉन्सेप्ट को गहराई से समझने और याद करने का प्रयास करते थे। वो आगे चलकर जॉब करना चाहते हैं। icai.org, icai.nic.in पर देखें रिजल्ट फाइनल के अलावा फाउंडेशन परीक्षा में एल.राजलक्ष्मी और इंटरमीडिएट में नेहा खानवानी टॉपर बने हैं। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icai.org, icai.nic.in और caresults.icai.org पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं । रिजल्ट चेक करने के लिए अपना 6 डिजिट का रोल नंबर दर्ज करना होगा। फाउंडेशन रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें इंटरमीडिएट रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें फाइनल रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें फाउंडेशन परीक्षा में 14,609 पास हुए इस बार देशभर के 2.5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने ये परीक्षा दी थी। फाउंडेशन परीक्षा में कुल 98,827 कैंडिडेट्स ने भाग लिया, जिनमें से 14,609 पास हुए। चेन्नई की एल.राजलक्ष्मी ने 360 अंकों (90%) के साथ फाउंडेशन परीक्षा में टॉप किया, जबकि दूसरे स्थान पर प्रेम अग्रवाल (354 अंक) और तीसरे स्थान पर नील राजेश शाह (353 अंक) रहे। इंटरमीडिएट परीक्षा में नेहा खानवानी ने टॉप किया इंटरमीडिएट परीक्षा के ग्रुप-I में 93,074 कैंडिडेट्स शामिल हुए, जिनमें से 8,780 पास हुए। वहीं ग्रुप-II में 69,768 उम्मीदवारों में से 18,938 ने सफलता हासिल की। इस परीक्षा में नेहा खानवानी, कृति शर्मा और अक्षत बिरेंद्र नौटियाल को टॉप तीन पोजीशन मिलीं। एमपी के मुकुंद आगिवाल बने फाइनल टॉपर फाइनल परीक्षा के रिजल्ट में 11,466 उम्मीदवार सफल होकर चार्टर्ड एकाउंटेंट बने हैं। ग्रुप-I में 51,955 उम्मीदवारों ने भाग लिया जबकि ग्रुप-II में 32,273 उम्मीदवार शामिल हुए। 16,800 उम्मीदवार दोनों ग्रुप की परीक्षा में शामिल हुए। फाइनल परीक्षा में मध्य प्रदेश के धामोद के मुकुंद आगिवाल ने टॉप किया जबकि तेजस मुंदड़ा दूसरे और बाकुल गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें मार्कशीट परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक पेपर में कम से कम 40 प्रतिशत नंबर और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत नंबर स्कोर करने होते हैं। जिन कैंडिडेट्स को 70 प्रतिशत या उससे ज्यादा नंबर मिले हैं, उन्हें ‘पास विद डिस्टिंक्शन’ का दर्जा दिया गया है। ICAI ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपनी डिजिटल मार्कशीट और मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। ———————— ये खबरें भी पढ़ें… ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद के नाम पर FIDE वर्ल्ड कप ट्रॉफी: 5 बार वर्ल्ड चेस चैंपियन बने, तीनों पद्म सम्मान मिले; जानें पूरी प्रोफाइल FIDE वर्ल्ड चेस कप 2025 की नई ट्रॉफी को अब आधिकारिक तौर पर ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद के नाम पर ‘विश्वनाथन आनंद ट्रॉफी’ के रूप में जाना जाएगा। यह घोषणा 31 अक्टूबर 2025 को गोवा में FIDE वर्ल्ड चेस कप 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान की गई थी। भारत 23 साल बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। पूरी खबर पढ़ें…
स्टेशनरी दुकानदार का बेटा बना CA:टॉपर मुकुंद आगिवाल ने कहा- 10वीं में ही तय किया था, हर सब्जेक्ट की अलग कोचिंग ली


