पूर्णिया में नम आंखों से मां काली को विदाई:गाजे-बाजे, ढाक के साथ निकली विसर्जन यात्रा, जय मां काली के जयकारे से गूंजता रहा शहर
पूर्णिया में गुरुवार को शहरवासियों ने नम आंखों से मां काली को विदाई दी। शहर के प्रमुख पूजा पंडाल भट्टा दुर्गाबाड़ी, रजनी चौक, कप्तानपाड़ा और बाड़ीहाट से मां काली की विसर्जन यात्रा गाजे-बाजे, ढाक और भक्ति गीतों के बीच निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। कोई भक्ति में झूमता नजर आया तो कोई मां…


