सतना में 11 केवी बिजली लाइन के तार चोरी करने का प्रयास विफल हो गया। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में पुलिस ने तीन नामजद समेत आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना भटनवारा से सेमरी की ओर खींची जा रही बिजली लाइन से संबंधित है। एमपीईबी ने भारत सरकार की योजना के तहत 11 केवी तिघरा डी-एल फीडर में तार खींचने का काम ठेकेदार आशीष राम द्विवेदी को सौंपा है। ठेकेदार के कर्मचारी दिन में काम करने के बाद रात में आराम करते थे। इसी का फायदा उठाकर 26-27 जनवरी की दरमियानी रात को करीब आधा दर्जन बदमाशों ने तिघरा के आगे सरसी बगीचे में रखे तार को टुकड़ों में काट दिया। वे इन टुकड़ों को बोरियों में भरकर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। मुखबिर के जरिए ठेकेदार आशीष राम द्विवेदी और जेई हाकिम सिंह को इसकी सूचना मिली। वे तुरंत कुछ सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्हें देखकर आरोपी भाग निकले। वीडियो बनाकर पुलिस को सौंपा
इस दौरान ठेकेदार के कर्मचारियों ने घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें तीन आरोपी चिन्हित हो गए। वीडियो और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की पहचान सत्यम पुत्र लक्ष्मी पांडेय, जान्सू पुत्र मचईया रजक (निवासी लोहरौरा) और रणजीत पुत्र चुनबादी कोल (निवासी गिरजापुर) के रूप में हुई है। अन्य आरोपियों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। 3 नामजद पर केस दर्ज
एमपीईबी के जेई ने कटी हुई तार और अन्य विद्युत सामग्री जब्त कर ली है। ठेकेदार आशीष राम की ओर से बुधवार को एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने तीन नामजद और अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2), 3(5) और विद्युत अधिनियम की धारा 139 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।


