मुरैना में 12वीं के छात्र के अपहरण की कोशिश:कोचिंग से लौटते वक्त 3 युवकों ने जबरन बाइक पर बैठाया; सिगरेट-गुटखे के लिए मांगते थे पैसे

मुरैना में 12वीं के छात्र के अपहरण की कोशिश:कोचिंग से लौटते वक्त 3 युवकों ने जबरन बाइक पर बैठाया; सिगरेट-गुटखे के लिए मांगते थे पैसे

मुरैना के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में 12वीं कक्षा के छात्र को दिनदहाड़े अगवा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। तीन युवकों ने छात्र को जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन तभी वहां से गुजरे पीड़ित के भाई के दोस्त ने उसे बचा लिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें खींचतान दिखाई दे रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नशे के लिए घर से पैसे लाने का बनाते थे दबाव विवेकानंद कॉलोनी के पास शनिवार (20 दिसंबर) को यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी अक्सर छात्र का रास्ता रोकते थे। वे उससे सिगरेट, पुड़िया और गुटखा के लिए पैसों की मांग करते थे। इतना ही नहीं, वे छात्र पर घर से पैसे चुराकर लाने का दबाव भी बनाते थे। कोचिंग से लौट रहा था, भाई के दोस्त ने बचाया पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित छात्र सक्षम शर्मा (पुत्र योगेश शर्मा) ने बताया कि वह शनिवार दोपहर 12:30 बजे अपनी कोचिंग से घर वापस आ रहा था। तभी राजावत हाउस के पास रॉबिन गुर्जर, शेरा गुर्जर और एक अन्य युवक बाइक से आए। उन्होंने सक्षम को रोका और जबरन उठाकर अपनी बाइक पर बैठाने लगे। वे उसे कहीं ले जाने की फिराक में थे। छात्र ने इसका विरोध किया और चिल्लाने लगा। इसी दौरान वहां से छात्र के बड़े भाई का दोस्त शैलेंद्र यादव गुजरा। उसने मामला भांपते ही बीच-बचाव किया और छात्र को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि छात्र की शिकायत ले ली गई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है। उसी के आधार पर आरोपियों की पहचान और धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *