जालंधर में ढाबे पर पेट्रोल बम से आगजनी की कोशिश:लड़की से छेड़शाड़ से विवाद शुरू,पेट्रोल बंब फेंका फरार हो गए,आग नहीं लगी,बड़ा हादसा टला

जालंधर में ढाबे पर पेट्रोल बम से आगजनी की कोशिश:लड़की से छेड़शाड़ से विवाद शुरू,पेट्रोल बंब फेंका फरार हो गए,आग नहीं लगी,बड़ा हादसा टला

शहर के गढ़ा चौक स्थित पार्षद पति कृपाल पाली के ढाबे पर देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में धुत युवकों ने पेट्रोल बम फेंककर आग लगाने की कोशिश की। गनीमत रही कि आग नहीं लगी और बड़ा हादसा टल गया। घटना की सुचना पुलिस दे दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी जानकारी देते हुए ढाबे पर मौजूद पार्षद पति कृपाल पाली के भतीजे लक्की ने बताया कि रात करीब 9 बजे दो युवक स्कूटी पर सवार होकर ढाबे पर पहुंचे और एक लॉटरी स्टॉल के बारे में पूछताछ करने लगे। जानकारी न होने की बात कहने पर दोनों युवक ढाबे पर सामान लेने आई एक लड़की से छेड़छाड़ और बदतमीजी करने लगे। लड़की के विरोध करने पर आरोपी हाथापाई पर उतर आए। लोगों के इकट्ठा होने पर दोनों युवक मौके से फरार हो गए। कुछ समय बाद तीन युवक दोबारा लौटे और बोतलों में पेट्रोल भरकर ढाबे की ओर फेंकते हुए आग लगाने का प्रयास किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। उस समय ढाबे में तीन-चार ग्राहक भी मौजूद थे। यदि आग सिलेंडर तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही थाना नंबर 7 की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *