उदयपुर में क्रिसमस से टूरिस्ट सीजन पीक पर है, जो 4-5 जनवरी तक यूं ही चलता रहेगा। इस बीच लेकसिटी की सभी होटल्स-रिसॉर्ट्स लगभग फुल हैं। होटल और उसकी जुड़ी इंडस्ट्री में उत्साह का माहौल है। 21 दिसंबर से शहर में टूरिस्ट की संख्या बढ़ने लगी थी, जो 24 दिसंबर से अपने पीक पर पहुंच गई। प्रशासन ने टूरिस्ट पॉइंट्स के एंट्री और एग्जिट टाइम को बढ़ाया है और शिल्पग्राम के लिए शहर से बसे शुरू की गई है। इस बीच उदयपुर जिला प्रशासन ने टूरिस्ट की सुविधा के लिए प्रमुख पर्यटन स्थलों के समय में अस्थायी वृद्धि की है। सहेलियों की बाड़ी, सज्जनगढ़ बायो पार्क और सज्जनगढ़ किले का समय एक से डेढ़ घंटे तक बढ़ाया है। अब तक सुबह 9 बजे खुलने वाला सज्जनगढ़ बायो पार्क और सज्जनगढ़ किले में जाने के लिए सुबह 8 बजे से एंट्री शुरू कर दी गई है। प्रशासन की मंगलवार को हुई बैठक में पर्यटन स्थलों को सुबह जल्दी खोलने और शाम को ज्यादा देर तक खुला रखने का निर्णय हुआ। यह व्यवस्था 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक लागू रहेगी। वही उदयपुर के हवाला गांव में चल रहे शिल्पग्राम उत्सव को देखते हुए नगर निगम ने भी सुबह 10 से रात 10 बजे तक सिटी बस शुरू की है। सूरजपोल से शिल्पग्राम तक यह सेवा हर आधे घंटे में मिलेगी। इससे शहरवासियों के साथ बजट फ्रेंडली पर्यटकों को भी सहूलियत मिलेगी। वे सस्ते में शिल्पग्राम पहुंच सकेंगे। यह बस सेवा सूरजपोल से चेतक सर्किल, सहेलियों की बाड़ी, देवाली होते हुए शिल्पग्राम पहुंचेगी। वापसी में बस शिल्पग्राम से फतहसागर, चेतक सर्किल, देहलीगेट होते हुए सूरजपोल पहुंचेगी। न्यू ईयर को लेकर भी स्वागत की तैयारियां फायनल स्टेज पर है। होटल्स, होम स्टे और रिसॉर्ट्स में न्यू ईयर के लिए 95% से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। 4 जनवरी तक ज्यादातर प्रीमियम होटल्स में भी लगभग सभी रूम्स बुक है। होटल व्यवसायियों की माने तो दिसंबर में गोवा के बाद उदयपुर ही सबसे ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करता है। उदयपुर में 900 से ज्यादा होटल्स-रिसॉर्ट हैं, जबकि 550 से ज्यादा होम स्टे, गेस्ट हाउस और विला हैं। वही सीजन से बीच ज्यादातर होटल्स में रेट्स डबल है तो नए साल साल के मौके पर 4 गुना महंगी हो गई है। न्यू ईयर वीकेंड (29 दिसंबर से 1 जनवरी) के लिए बड़े होटल्स और रिसॉर्ट में एक कमरे का किराया 3 से 4 गुना बढ़ गया है, जिसमें गाला डिनर भी शामिल है। पिछले साल की तुलना में इस बार पैकेज और होटल रेट्स में 20% से 25% तक की बढ़ोतरी हुई है। न्यू ईयर पर होटल्स और रिसॉर्ट में स्पेशल सेलिब्रेशन प्रोग्राम (डीजे पार्टी, कल्चरल शो, थीम नाइट्स और लाइव म्यूजिक) आयोजित होंगे। 31 दिसंबर की रात को यादगार बनाने के लिए होटल इंडस्ट्री लंबी तैयारी चल रही थी। सामान्य दिनों में इन्हीं होटल्स में रूम का किराया 5 से 10 हजार रुपए तक रहता है, जो न्यू ईयर पर 25 से 40 हजार रुपए तक पहुंच गया है। जबकि 5 स्टार होटल्स में यह किराया 60 हजार से एक लाख रुपए तक पहुंचा है। प्रमुख रिसॉर्ट, हेरिटेज और लेक-साइड होटल्स 20 से 40 हजार रुपए तक रूम बुकिंग हुए है। 31 दिसंबर के ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए कई ग्रुप्स, कॉर्पोरेट और इंटरनेशनल गेस्ट ने 1 से 3 दिनों तक होटल बुक कराए हैं। इवेंट ऑर्गेनाइजर भरत सिंह राठौड़ ने बताया- न्यू ईयर पर उदयपुर में 300 से ज्यादा इवेंट्स होंगे। वे भी इस बार उदयपुर में सबसे बड़ी डीजे पार्टी बड़ी रोड पर रस्म रिर्सोट में करवा रहे हैं। सिंगर राजीव राजा और डीजे रूप की नाइट के लिए लोग उत्साहित है। उदयपुर में पार्टी के लिए गुजरात से हजारों लोगों की बुकिंग्स हैं। होटल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कई होटल्स की तरफ से पैकेज जारी किए गए हैं। इस बार सभी होटल्स में 95 फीसदी से ज्यादा की बुकिंग है। रोजाना हर होटल्स में आधा दर्जन से कॉल आ रहे हैं। ज्यादातर महाराष्ट, गुजरात, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, एमपी और राजस्थान से टूरिस्ट आ रहे हैं।


