पंचकूला स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर में खिलाड़ियों का खाना बंद:जबरन छुट्‌टी पर भेजा, अफसरों के दबाव में एप्लीकेशन लिखवाई; DSO ने पूछा-हॉस्टल छोड़ा या नहीं

पंचकूला स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर में खिलाड़ियों का खाना बंद:जबरन छुट्‌टी पर भेजा, अफसरों के दबाव में एप्लीकेशन लिखवाई; DSO ने पूछा-हॉस्टल छोड़ा या नहीं

हरियाणा के पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में चल रहा स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर फिर चर्चाओं में है। इस बार भी वजह है प्लेयर्स की डाइट। पिछली बार से इस बार अलग बात यह है कि खिलाड़ियों के लिए खाने का इंतजाम न होने पर उन्हें छुट्टी भेज दिया गया है। अफसरों पर किसी तरह की बात न आए, इसलिए खिलाड़ियों पर दबाव बनाकर उनसे छुट्टी की अर्जियां लिखवाई गईं। असल में यहां बॉक्सिंग, एथलेटिक्स और बैडमिंटन के 50-50 खिलाड़ियों को 24 अक्टूबर से निर्धारित खुराक नहीं मिल पा रही है। पहले मेस ठेकेदार के भुगतान को लेकर विवाद था। तब खेल अधिकारियों ने ठेका रद्द कर दिया। खिलाड़ी बाहर से टिफिन सर्विस मंगवाते रहे, जिसमें सिर्फ दाल-भात-सब्जी ही मिल रही थी। इसका खुलासा होने के बाद विभाग ने दावा किया कि अब एक्सीलेंसी सेंटर में खुद ही मेस चलाई जाएगी। गगर, अब गैस सिलेंडर रिफिल के तक पैसे भी नहीं हैं। इसके कारण 6 दिसंबर को सुबह मेस फिर से बंद हो गई। इसके बाद खिलाड़ियों से पंचकूला जिला खेल अधिकारी (DSO) के हॉस्टल छोड़ने के जुबानी आदेश बता कर छुट्टी जाने की बात लिखवा ली गई। बाकायदा खिलाड़ियों से लिखवाया गया कि वे खुद छुट्टी पर जाना चाह रहे हैं। वहीं, पंचकूला DSO ने हॉस्टल खाली करने के लिए केवल जुबानी आदेश दिए हैं, लेकिन उन्होंने कोच के ग्रुप में मैसेज कर पूछा कि कोच कन्फर्म करें कि सभी खिलाड़ियों ने हॉस्टल खाली कर दिया है या नहीं। डीएसओ के मैसेज के जवाब में कोच राजिंद्र ने उन्हें रिप्लाई करते हुए लिखा कि मैडम, केवल 2 लड़कियां और 3 लड़के ही हॉस्टल में बचे हैं। खिलाड़ियों ने दैनिक भास्कर एप को बताई परेशानी.. कहां से शुरू हुआ विवाद, 3 प्वाइंट में समझिए 2 जिम्मेदारों का भी गैर जिम्मेदाराना रवैया परफॉर्मेंस मैनेजर लेंगी पूरे मामले की जानकारी
खेलो इंडिया गेम्स की हाई परफॉर्मेंस मैनेजर मीनाक्षी ने कहा-हॉस्टल खाली करवाने जैसी बात नहीं होनी चाहिए। मुझे नहीं पता किस वजह से हॉस्टल खाली करवाया गया है, मैं आज ही इस मामले की जानकारी लूंगी। जो भी बात सामने आएगी, उसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। एडिशनल डायरेक्टर बोले- 65 दिन ऑफ करने का प्रॉवीजन
खेल विभाग के एडिशनल डायरेक्टर अश्विनी मलिक ने बताया कि खेलो इंडिया एक्सीलेंस सेंटर के हॉस्टल को साल के 365 दिन में से 65 दिन ऑफ रखा जा सकता है। इसी प्रॉवीजन के तहत एक सप्ताह के लिए बंद किया गया है। बच्चों से एप्लिकेशन लिखवाने जैसी बात मेरी नॉलेज में नहीं है। ——————–
ये खबर भी पढ़िए…. खिलाड़ियों को अंडे-पनीर की जगह दाल-रोटी मिल रही:पंचकूला स्पोर्ट्स एक्सीलेंसी सेंटर के डाइट चार्ट में 40 आइटम, पेमेंट विवाद में मैस बंद हरियाणा के पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम के स्पोर्ट्स एक्सीलेंसी सेंटर की बड़ी खामी सामने आई है। यहां बॉक्सिंग, एथलेटिक्स व बेडमिंटन के खिलाड़ी रह रहे हैं। उनके डाइट चार्ट में अंडे-पनीर-फल-मेवे समेत करीब 40 पौष्टिक व्यंजन दिखाए जा रहे हैं, जबकि हकीकत में बाहर से टिफिन मंगाकर दाल-चावल-रोटी परोसे जा रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *