पटना में एक बेकाबू कार ने 6 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। 5 लोग घायल हैं। मृतक की पहचान चांसी राय (60) के रूप में हुई है। यह घटना दानापुर थाना क्षेत्र के गोला पर झखड़ी महादेव रोड पर हुई। इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। सबसे पहले कार ने रॉन्ग साइड में घुसकर 4 लोगों को उड़ाया। थोड़ी दूर जाकर कार रुकी। गाड़ी के नीचे फंसे शख्स को दोबारा रौंदते हुए आगे बढ़ने लगी। इस दौरान भीड़ ने कार सवार को घेर लिया। उसने सभी को उड़ाते हुए गाड़ी आगे निकाल ली। 3 तस्वीरों में पूरा हादसा अब जानिए वीडियो में क्या है वीडियो में 3 लोग सड़क किनारे आते दिख रहे हैं। एक कुत्ता भी सड़क पर बैठा हुआ है। थोड़ी देर में 60-70 की स्पीड में एक कार आती है। गाड़ी कुत्ते के ऊपर से गुजरते हुए 4 लड़कों को उड़ा देती है। हादसे के बाद कुत्ता हांफने लगता है। गाड़ी का पहिया उसकी गर्दन पर चढ़ा था। थोड़ी दूर जाकर गाड़ी रुकती है। एक शख्स कार के आगे वाले पहिए के नीचे पड़ा दिख रहा है। 2 युवक निकलकर कार के पीछे आ जाते हैं। दोनों लड़के ड्राइविंग सीट तरफ जाते हैं। थोड़ी देर में कार सवार गाड़ी के नीचे फंसे शख्स को दोबारा कुचलते हुए भागने लगता है। लोग गाड़ी के सामने खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग कार पर मुक्के मारने लगते हैं, लेकिन ड्राइवर रुकता नहीं है वो भागने लगता है। ड्राइवर एक और शख्स को गाड़ी के नीचे रौंदता हुआ मौके से भाग निकलता है। इसके बाद आसपास खड़े लोग घायल के पास पहुंचते हैं। उसे सड़क से उठाकर अस्पताल में लेकर भागते हैं। बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दम कार की चपेट में आने के बाद चांसी राय को तुरंत मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना में घायल हुए लोगों में स्थानीय निवासी अमन कुमार भी शामिल हैं। अमन ने बताया, ‘वह अपने दोस्त अंशु के साथ गोला पर राम जानकी मंदिर की ओर टहल रहे थे। उसी दौरान बेकाबू कार हमें टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया।’ सीसीटीवी फुटेज खंगाले, फरार ड्राइवर की तलाश जारी सूचना मिलने पर दानापुर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पता चला कि चालक कार लेकर मेरिन ड्राइव की तरफ भागा है। ट्रैफिक पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर ड्राइवर की पहचान में जुट गई है। —————— ये खबर भी पढ़ें 70 की स्पीड में कार ने शख्स को उड़ाया, VIDEO:पटना में हवा में उछलकर 50 फीट दूर गिरा; महिला को टक्कर मारकर भागा ड्राइवर पटना में 70 की स्पीड में एक कार ने शख्स को उड़ा दिया है। गाड़ी से टकराने के बाद शख्स 10 फीट हवा में उछलकर 50 फीट दूर गिरा।गाड़ी का ड्राइवर थोड़ी दूर पर एक महिला को टक्कर मारते हुए भाग निकला। पूरी खबर पढ़ें पटना में एक बेकाबू कार ने 6 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। 5 लोग घायल हैं। मृतक की पहचान चांसी राय (60) के रूप में हुई है। यह घटना दानापुर थाना क्षेत्र के गोला पर झखड़ी महादेव रोड पर हुई। इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। सबसे पहले कार ने रॉन्ग साइड में घुसकर 4 लोगों को उड़ाया। थोड़ी दूर जाकर कार रुकी। गाड़ी के नीचे फंसे शख्स को दोबारा रौंदते हुए आगे बढ़ने लगी। इस दौरान भीड़ ने कार सवार को घेर लिया। उसने सभी को उड़ाते हुए गाड़ी आगे निकाल ली। 3 तस्वीरों में पूरा हादसा अब जानिए वीडियो में क्या है वीडियो में 3 लोग सड़क किनारे आते दिख रहे हैं। एक कुत्ता भी सड़क पर बैठा हुआ है। थोड़ी देर में 60-70 की स्पीड में एक कार आती है। गाड़ी कुत्ते के ऊपर से गुजरते हुए 4 लड़कों को उड़ा देती है। हादसे के बाद कुत्ता हांफने लगता है। गाड़ी का पहिया उसकी गर्दन पर चढ़ा था। थोड़ी दूर जाकर गाड़ी रुकती है। एक शख्स कार के आगे वाले पहिए के नीचे पड़ा दिख रहा है। 2 युवक निकलकर कार के पीछे आ जाते हैं। दोनों लड़के ड्राइविंग सीट तरफ जाते हैं। थोड़ी देर में कार सवार गाड़ी के नीचे फंसे शख्स को दोबारा कुचलते हुए भागने लगता है। लोग गाड़ी के सामने खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग कार पर मुक्के मारने लगते हैं, लेकिन ड्राइवर रुकता नहीं है वो भागने लगता है। ड्राइवर एक और शख्स को गाड़ी के नीचे रौंदता हुआ मौके से भाग निकलता है। इसके बाद आसपास खड़े लोग घायल के पास पहुंचते हैं। उसे सड़क से उठाकर अस्पताल में लेकर भागते हैं। बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दम कार की चपेट में आने के बाद चांसी राय को तुरंत मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना में घायल हुए लोगों में स्थानीय निवासी अमन कुमार भी शामिल हैं। अमन ने बताया, ‘वह अपने दोस्त अंशु के साथ गोला पर राम जानकी मंदिर की ओर टहल रहे थे। उसी दौरान बेकाबू कार हमें टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया।’ सीसीटीवी फुटेज खंगाले, फरार ड्राइवर की तलाश जारी सूचना मिलने पर दानापुर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पता चला कि चालक कार लेकर मेरिन ड्राइव की तरफ भागा है। ट्रैफिक पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर ड्राइवर की पहचान में जुट गई है। —————— ये खबर भी पढ़ें 70 की स्पीड में कार ने शख्स को उड़ाया, VIDEO:पटना में हवा में उछलकर 50 फीट दूर गिरा; महिला को टक्कर मारकर भागा ड्राइवर पटना में 70 की स्पीड में एक कार ने शख्स को उड़ा दिया है। गाड़ी से टकराने के बाद शख्स 10 फीट हवा में उछलकर 50 फीट दूर गिरा।गाड़ी का ड्राइवर थोड़ी दूर पर एक महिला को टक्कर मारते हुए भाग निकला। पूरी खबर पढ़ें


