कोटा के मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी:अंतिम संस्कार वाली जगह से राख गायब, नींबू, पान, इत्र, लोंग मिले, आसपास फूटे अंडे बिखरे पड़े

कोटा के मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी:अंतिम संस्कार वाली जगह से राख गायब, नींबू, पान, इत्र, लोंग मिले, आसपास फूटे अंडे बिखरे पड़े

कोटा के नयापुरा इलाके में मुक्तिधाम से अंतिम संस्कार के बाद अस्थियां चोरी होने का मामला सामने आया है। परिजन तीये की रस्म के लिए अस्थियां लेने मुक्तिधाम पहुंचे तो वहां का नजारा देखते ही उनके होश उड़ गए। अंतिम संस्कार वाली जगह पर नींबू, सिगरेट, पान, लौंग इत्र, सुपारी पढ़े हुए मिले, अस्थियां व राख भी गायब थी। परिजनों ने तांत्रिक क्रिया होने की आशंका जताई है। नयापुरा पुलिस को सूचना दी है। सिविल लाइन निवासी सुशीला देवी (69) की बीमारी के चलते शनिवार को मौत हुई थी। परिजनों ने शनिवार को नयापुरा मुक्तिधाम में दाह संस्कार किया था। बेटे कमल मोदी ने बताया उसकी मां की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। तीसरे दिन आज सुबह आठ बजे करीब रिश्तेदारों के साथ मुक्तिधाम पहुंचा। मुक्तिधाम में चारो तरफ गन्दगी थी। अंतिम संस्कार वाली जगह पर नींबू, सिगरेट, इत्र, सुपारी, पान ,लोंग पड़े हुए थे। राख व अस्थियां गायब थी। आसपास फूटे हुए अंडे पड़े हुए थे। ऐसा लगता है किसी ने रविवार रात को तांत्रिक क्रिया की है। इसकी सूचना नयापुरा पुलिस को दी। पुलिस ने लिखित शिकायत देने की बात कही है। तीये की रस्म होने के बाद परिजनों के साथ जाकर थाने में लिखित शिकायत देंगे। बता दें मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी होने का ये पहला मामला नहीं है। दो महीने पहले सुभाष नगर मुक्तिधाम से भी सिर की हड्डी चोरी हुई थी। ये खबर भी पढ़े- कोटा के मुक्तिधाम से सिर की हड्डी चोरी हुई:तांत्रिक क्रिया के निशान मिले, अंतिम संस्कार वाली जगह सिगरेट लगाई हुई मिलीं कोटा के सुभाषनगर स्थित मुक्तिधाम से अंतिम संस्कार के बाद अस्थियां चोरी हो गईं। मौके पर तांत्रिक क्रिया के निशान मिले। अंतिम संस्कार वाली जगह के पास ही पूजा पाठ के निशान और सिगरेट लगाई हुई मिलीं। राख पर पैरों के निशान थे। शराब के पव्वे थे। यह देख घरवाले भड़क गए। हंगामा हो गया। महावीर नगर पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। इससे पूछताछ की जा रही है। खबर पढ़े

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *