Arijit Singh Announces Retirement | खामोश हुई बॉलीवुड की रूहानी आवाज़: अरिजीत सिंह ने नम आँखों से किया ‘प्लेबैक सिंगिंग’ को अलविदा!

Arijit Singh Announces Retirement | खामोश हुई बॉलीवुड की रूहानी आवाज़: अरिजीत सिंह ने नम आँखों से किया ‘प्लेबैक सिंगिंग’ को अलविदा!
भारतीय संगीत जगत के लिए साल 2026 की शुरुआत एक झटके के साथ हुई है। बॉलीवुड के सबसे चहेते गायक अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग (फिल्मों के लिए गायन) से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। अपनी रूहानी आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले 38 वर्षीय गायक ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए स्पष्ट किया कि वह अब कोई नया फिल्मी प्रोजेक्ट साइन नहीं करेंगे।

सिंगर अरिजीत सिंह ने लिया प्लेबैक सिंगिंग से ब्रेक

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मशहूर सिंगर ने अपने फैंस के साथ एक इमोशनल नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “हेलो, सभी को नए साल की शुभकामनाएँ। मैं आप सभी को इतने सालों तक श्रोता के तौर पर इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब से मैं प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया असाइनमेंट नहीं लूँगा। मैं इसे खत्म कर रहा हूँ। यह एक शानदार सफर था।”
 

इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस Mamta Kulkarni का Shocking फैसला, छोड़ेंगी Kinnar Akhada का महामंडलेश्वर पद, जानें कारण

इस अनाउंसमेंट से पूरे देश के श्रोता हैरान हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “कह दो अकाउंट हैक हो गया है,” जबकि दूसरे ने लिखा, “उनके बिना बॉलीवुड म्यूज़िक अधूरा है।”
अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड के कुछ सबसे दिल को छू लेने वाले गाने दिए हैं, जिनमें आशिकी 2 का ‘तुम ही हो’ उनका ब्रेकथ्रू हिट रहा। उनके दूसरे पसंदीदा गानों में ऐ दिल है मुश्किल का ‘चन्ना मेरेया’, हाफ गर्लफ्रेंड का ‘फिर भी तुमको चाहूँगा’ और जब हैरी मेट सेजल का ‘हवाएँ’ शामिल हैं। उन्होंने दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीते हैं और 2025 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।
 

इसे भी पढ़ें: Bollywood is Back! Dhurandhar और Border 2 की आंधी देख गदगद हुए Karan Johar, आलोचकों को दिया करारा जवाब

सिंह का सबसे हालिया प्लेबैक गाना फिल्म बैटल ऑफ गलवान का ‘मातृभूमि’ है। उनके आने वाले इंडिपेंडेंट प्रोजेक्ट्स के बारे में डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन उन्होंने कन्फर्म किया है कि वह लाइव परफॉर्मेंस जारी रखेंगे और प्लेबैक के अलावा दूसरे कामों पर फोकस करेंगे।

क्यों लिया यह अचानक फैसला?

अरिजीत सिंह ने इस फैसले के पीछे किसी विवाद को नहीं, बल्कि अपनी रचनात्मक संतुष्टि और निजी विकास को कारण बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इस एक ढर्रे से थोड़ा ‘बोर’ महसूस करने लगे थे और अब कुछ नया सीखना चाहते हैं।

उनके फैसले के मुख्य कारण:

अरिजीत अब खुद के स्वतंत्र एल्बम और संगीत पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, जहाँ उन्हें किसी फिल्म की स्क्रिप्ट या दबाव के बिना काम करने की आजादी मिले। उन्होंने इच्छा जताई है कि वह वापस अपनी जड़ों यानी भारतीय शास्त्रीय संगीत की ओर लौटना चाहते हैं और एक ‘छोटे कलाकार’ की तरह फिर से सीखना चाहते हैं।अरिजीत का मानना है कि उनके हटने से इंडस्ट्री में नए और उभरते गायकों को अपनी पहचान बनाने के लिए जगह मिलेगी।

क्या अब कभी नहीं सुनाई देगी अरिजीत की आवाज?

प्रशंसकों के लिए राहत की बात यह है कि अरिजीत ने संगीत से पूरी तरह नाता नहीं तोड़ा है। उन्होंने कहा है कि उनके पास कुछ पुराने प्रोजेक्ट्स और गाने बाकी हैं जिन्हें वह पूरा करेंगे। इसलिए, साल 2026 में उनके कुछ फिल्मी गाने अभी भी रिलीज होंगे।
उन्होंने साफ किया, “मैं संगीत बनाना बंद नहीं करूँगा, बस फिल्मों के लिए गाना बंद कर रहा हूँ।” वे एक कंपोजर और प्रोड्यूसर के तौर पर सक्रिय रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *