सीतापुर में AQI 306 पहुंचा, विजिबिलिटी 20 मीटर:कोहरे-शीतलहर से जनजीवन प्रभावित, 11 डिग्री पहुंचा तापमान

सीतापुर में AQI 306 पहुंचा, विजिबिलिटी 20 मीटर:कोहरे-शीतलहर से जनजीवन प्रभावित, 11 डिग्री पहुंचा तापमान

सीतापुर में कोहरे और शीतलहर ने एक बार फिर जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को भले ही कोहरे की विजिबिलिटी में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन ठंड और गलन में इजाफा होने से लोगों की परेशानियां कम नहीं हुईं। सुबह से ही जिले भर में घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और आम जनजीवन प्रभावित हुआ। बुधवार सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी कई इलाकों में करीब 20 मीटर तक सिमट गई। खासतौर पर ग्रामीण अंचलों में घने कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार थम सी गई। नेशनल और स्टेट हाईवे पर भी वाहन चालक हेडलाइट और इंडिकेटर जलाकर बेहद धीमी गति से चलते दिखे। कोहरे के साथ चल रही तेज ठंडी हवाओं ने गलन को और बढ़ा दिया, जिससे लोग ठिठुरते नजर आए। मंगलवार को दिन में कुछ देर के लिए हल्की खिली धूप निकली थी, जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन बुधवार को मौसम ने फिर करवट ली और ठंड में इजाफा हो गया। आसमान में बादलों और कोहरे की मौजूदगी के कारण धूप के दर्शन न होने के आसार है। न्यूनतम तापमान गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे ठंड का असर और तेज हो गया। कोहरे और शीतलहर के साथ वायु गुणवत्ता भी चिंता का विषय बनी हुई है। जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 306 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक कोहरे और शीतलहर का असर बना रह सकता है, जिससे ठंड से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद कम है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *