आजमगढ़ में इंडसइंड बैंक के सेवा वितरण प्रबंधक अमरनाथ उपाध्याय के विरुद्ध आजमगढ़ कोतवाली में एक और मुकदमा बैंक के शाखा प्रबंधक उमाकांत यादव ने दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बैंक के शाखा प्रबंधक उमाकांत यादव ने आरोप लगाया कि बैंक के कर्मचारी दीनदयाल उपाध्याय द्वारा फिक्स डिपाजिट करने के बहाने अलग-अलग दिन में 15 लाख 27500 को अपने ही कई खातों में ट्रांसफर कर लिया गया। इसके साथ ही आरोपी ने 250000 रूपया वापस किया और शेष बची धनराशि 12 लाख 77 हजार 500 रुपए की धनराशि वापस नहीं किया। इस मामले में पीड़ित प्रार्थी बृजेश सैनी जो की ग्राम मंचोभा पोस्ट ककरहटा का रहने वाला है नहीं बैंक किस शाखा प्रबंधक को सिक्योरिटी पत्र देकर आरोप लगाया कि अपनी जमीन को बैनामा करने से जो पैसा मिला उसे बैंक के खाता संख्या में जमा किया था। उसे दिन बीतने के बाद बैंक कर्मचारी दीनदयाल उपाध्याय प्रार्थी को बैंक में और घर जाकर जिस दुकान पर प्रार्थी काम करता था फिक्स्ड डिपॉजिट करने के लिए दबाव बना रहे थे। इसके साथ ही आरोपी द्वारा अधिक ब्याज दिलाने का भी प्रलोभन दिया गया। पीड़ित प्रार्थी पढ़ा लिखा नहीं था और उसके पास कीपैड वाला मोबाइल फोन था। ऐसे में आरोपी बैंक कर्मचारियों ने फिक्स्ड डिपॉजिट करने के बहाने प्रार्थी का सब पैसा अपने अलग-अलग बैंक खाता संख्या स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में ट्रांसफर कर लिया। इस मामले की जानकारी प्रार्थी को नहीं मिली। जब प्रार्थी द्वारा अपनी यह फिक्स डिपाजिट तोड़कर पैसे की डिमांड की गई तो पता चला कि फिक्स्ड डिपॉजिट किया ही नहीं गया था बल्कि पूरे पैसे के साथ विश्वासघात कर ठगी किया गया था। ऐसे में जब मामले की जानकारी प्रार्थी को हुई तो अपना पैसा वापस मांगने लगा। ऐसे में कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 15 अक्टूबर को दर्ज हुआ था 25 लाख 77000 की ठगी का मामला आजमगढ़ में इंडसइंड बैंक के सेवा वितरण प्रबंधक अमरनाथ उपाध्याय के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बैंक के शाखा प्रबंधक उमाकांत यादव ने आरोप लगाया है कि आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले दीनदयाल उपाध्याय ने बैंक के तीन ग्राहकों के खाते से उनके बिना सहमति के 25 लाख 77500 से अधिक की धनराशि का गबन किया है। शाखा प्रबंधक ने आरोप लगाया कि 15 सितंबर 2025 को बैंक के दो ग्राहकों जगदीश यादव और बृजेश सैनी ने भी शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही 17 सितंबर को गुंजन गोयल से उनके पति अश्वनी गोयल के माध्यम से एक और शिकायत प्राप्त हुई। यह तीनों शिकायतें दीनदयाल उपाध्याय जो कि वर्तमान में सेवा वितरण प्रबंधक के रूप में कार्यरत है और आजमगढ़ शाखा में तैनात है कि विरुद्ध उनकी सहमति के बिना उनके खाते से धोखाधड़ी और धन की हेरा फेरी करने का आरोप लगा है। ऐसे में अभी तक आरोपी चार लोगों के साथ इस तरह की ठगी कर चुका है जो कि 40 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


