सकलडीहा में सत्यम चिल्ड्रेन एकेडमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता:एसडीएम ने कहा- जीत-हार से महत्वपूर्ण है खेल भावना

सकलडीहा में सत्यम चिल्ड्रेन एकेडमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता:एसडीएम ने कहा- जीत-हार से महत्वपूर्ण है खेल भावना

चन्दौली के सकलडीहा क्षेत्र स्थित सत्यम चिल्ड्रेन एकेडमी में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘लक्ष्य-3.0’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि एसडीएम कुंदन राज कपूर ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम कुंदन राज कपूर, संरक्षक डॉ. आनंद विद्यार्थी और निदेशिका कंचन विद्यार्थी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया। सीनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में रोहित यादव ने प्रथम, दिव्यांश जायसवाल ने द्वितीय और शिवम यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाधा दौड़ में शिवम प्रथम और अंकित द्वितीय रहे, जबकि लंबी कूद में रोहित यादव प्रथम, दिव्यांश जायसवाल द्वितीय और कृष्णा यादव तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में रिमी पांडेय प्रथम, नैंसी द्वितीय और पंखुड़ी तृतीय रहीं। बाधा दौड़ में हर्षिता प्रथम, प्रियांशी द्वितीय और कार्तिका तृतीय स्थान पर रहीं। रिले रेस में सीनियर बालक वर्ग में शक्ति हाउस प्रथम, संवेदना हाउस द्वितीय और समृद्धि हाउस तृतीय रहा। सीनियर बालिका वर्ग में सृजन हाउस प्रथम, शक्ति हाउस द्वितीय और संवेदना हाउस तृतीय स्थान पर रहा। जूनियर बालक वर्ग रिले रेस में सृजन हाउस प्रथम, समृद्धि हाउस द्वितीय और शक्ति हाउस तृतीय रहे, जबकि जूनियर बालिका वर्ग में संवेदना हाउस प्रथम, समृद्धि हाउस द्वितीय और शक्ति हाउस तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि एसडीएम कुंदन राज कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता भी सिखाता है। उन्होंने जोर दिया कि मैदान पर जीत और हार से कहीं अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना है, जो व्यक्ति को एक बेहतर इंसान बनाती है। डॉ. आनंद विद्यार्थी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रखर आनंद, प्रिंसिपल रामशंकर सिंह, प्रेम कुमार, अजीत शर्मा, रम्पी सिंह और पुनीता श्रीवास्तव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक आशीष विद्यार्थी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *