कोटपूतली जिला अभिभाषक संघ का वार्षिक चुनाव 12 दिसम्बर को:अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत चार पदों पर 13 प्रत्याशी; 527 अधिवक्ता डालेंगे वोट

कोटपूतली जिला अभिभाषक संघ का वार्षिक चुनाव 12 दिसम्बर को:अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत चार पदों पर 13 प्रत्याशी; 527 अधिवक्ता डालेंगे वोट

जिला अभिभाषक संघ कोटपूतली की कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव 12 दिसंबर को होंगे। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने और नाम वापसी के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस वर्ष 527 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी एड. जितेंद्र रावत ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 10 नामांकन हुए थे, जो सभी वैध पाए गए। नाम वापसी के बाद राजेंद्र चौधरी, बजरंग लाल शर्मा द्वितीय, सतीश हाडिया और सुशील कुमार यादव अध्यक्ष पद की दौड़ में शेष बचे हैं। इसी प्रकार, उपाध्यक्ष पद पर आशीष जोशी, नरेंद्र सिंह शेखावत, राजकमल बसीठा और दिनेश कुमार अग्रवाल चुनाव लड़ रहे हैं। सचिव पद के लिए भूपेश कुमार वर्मा और मुकेश कुमार यादव के बीच मुकाबला होगा, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर विश्वेंद्र सिंह शेखावत, अजय सिंह तंवर और राजेश कुमार गुर्जर अपनी किस्मत आजमाएंगे। मतदान 12 दिसंबर, शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। अधिवक्ता अपना पहचान पत्र दिखाकर वोट डाल सकेंगे। मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी और परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में गहमागहमी का माहौल है। चुनाव प्रक्रिया के मद्देनजर 12 दिसंबर को न्यायालयों में न्यायिक कार्य नहीं होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एड. जितेंद्र कुमार रावत ने बताया कि अधिवक्तागण 6 से 12 दिसंबर तक चुनाव कार्यों में व्यस्त रहेंगे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *