इंदिरा सागर बांध के बैकवॉटर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को मां नर्मदा में छह मगरमच्छ छोड़े। ये भोपाल के वन विहार से भेजे गए हैं। इस दौरान एक मगरमच्छ आगे नहीं बढ़ा तो सीएम ने सुरक्षा जाली लांघकर डंडे से उसे पानी की ओर बढ़ाया। उन्होंने संकेत दिया कि ओंकारेश्वर अभयारण्य की घोषणा संभवतः मप्र स्थापना दिवस पर होगी। सीएम ने कहा- मप्र नदियों का मायका है, जहां हर जीव स्वच्छंद है। मां नर्मदा की कृपा बनी रहे, इसलिए आज उनकी गोद में मगरमच्छों को छोड़ा गया। मगरमच्छ को मां नर्मदा का वाहन माना जाता है।


