आमिर खान प्रोडक्शंस की अगली फिल्म हैप्पी पटेल की अनाउंसमेंट हो गई है। ये एक अनोखी जासूसी फिल्म होगी, जिसे एक्टर कॉमेडियन वीर दास डायरेक्ट करेंगे। ये वीर की डायरेक्टोरियल डेब्यू होगी। इसमें वीर दास और मोना सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। मेकर्स ने फिल्म का घोषणा बिल्कुल हटकर और बेहद मजेदार तरीके से की है। अनाउंसमेंट वीडियो में आमिर खान और वीर दास दिखाई दे रहे हैं। 3 मिनट के इस वीडियो की शुरुआत आमिर के डायलॉग और वीर दास की पिटाई से होती है। आमिर वीर को मारते हुए कहते हैं कि एक फिल्म क्या फ्लॉप बना दी, सब पीछे ही पड़ गए हैं। फिर वीडियो में आगे आमिर, वीर दास से पूछते नजर आते हैं कि आखिर वो फिल्म में एक्शन, रोमांस और यहां तक कि आइटम नंबर को किस अंदाज में दिखाने वाले हैं। आमिर को लगातार यह चिंता सताती दिखती है कि दर्शक इस सब पर कैसा रिस्पॉन्स देंगे, जबकि उसी समय वीडियो में दूसरे लोग फिल्म की जमकर तारीफ करते नजर आते हैं। उनकी बातचीत का यह मजेदार कंट्रास्ट पूरे अनाउंसमेंट को बेहद मनोरंजक बना देता है। इतना तो पक्का है कि एक बिल्कुल अलग तरह की सिनेमा आने वाली है। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी हैप्पी पटेल 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें कि आमिर खान प्रोडक्शंस हमेशा हटकर और अनोखी कहानियां पर्दे पर लेकर आती रही है। इससे पहले लगान, तारे जमीन पर, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी यादगार फिल्मों के बाद, यह फिल्म भी यूनिक सिनेमा दिखाने की एक और कोशिश है। आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ वीर दास का ये दूसरा कोलैबोरेशन है। इससे पहले वो ‘डेल्ही बेली’ में काम कर चुके हैं।


