पीलीभीत में डायल 112 में तैनात एक सिपाही के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सुनगढ़ी थाने में यह रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी सिपाही अमरोहा जिले का निवासी है और वर्तमान में पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र में डायल 112 पर तैनात है। सुनगढ़ी थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात आठ साल पहले अमरोहा जिले के ग्राम फतेहउल्लापुर निवासी मनदीप सिंह से हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। मनदीप सिंह उस समय यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर डायल 112 में तैनात था। युवती का आरोप है कि इस दौरान मनदीप ने कई बार शादी का वादा किया, लेकिन हर बार टालमटोल करता रहा। पीड़िता के अनुसार, वर्ष 2020 में वह गर्भवती हो गई थी। जब आरोपी मनदीप को इसकी जानकारी मिली, तो उसने कथित तौर पर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया और बेहोशी की हालत में उसका गर्भपात करवा दिया। युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की। बाद में शादी का भरोसा देकर मामला शांत करा लिया गया। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि इसके बाद भी आरोपी लगातार उसका यौन शोषण करता रहा और शादी के लिए दस लाख रुपये दहेज की मांग भी रखी। चार सितंबर 2025 को आरोपी ने उसे अमरिया बुलाया और शादी का झांसा देकर फिर दुष्कर्म किया। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो मनदीप ने इनकार कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने इस पूरी घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। एसपी के आदेश पर सुनगढ़ी पुलिस ने आरोपी सिपाही मनदीप सिंह के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात और धमकी देने की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है और जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


