अमित शाह का कांग्रेस पर वार: हम एक-एक घुसपैठिये को देश से बाहर निकालेंगे

अमित शाह का कांग्रेस पर वार: हम एक-एक घुसपैठिये को देश से बाहर निकालेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर घुसपैठियों को संरक्षण और पनाह देने का आरोप लगाया और ज़ोर देकर कहा कि कांग्रेस के बार-बार के बयानों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के बावजूद, भाजपा देश से हर घुसपैठिए को निकालने के लिए प्रतिबद्ध है। बेतिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला और उनकी “मतदाता अधिकार यात्रा” को “घुसपैठिया बचाओ यात्रा” बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस अभियान का एजेंडा बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत की मतदाता सूची में बनाए रखना है।
 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री, शाह, सीतारमण कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए असम का दौरा करेंगे: हिमंत

बेतिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “मुझे बताइए कि हमें बांग्लादेशियों के नाम मतदाता सूची से हटाने चाहिए या नहीं? चार महीने पहले राहुल बाबा ने ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ शुरू की थी और कहा था कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को हमारी मतदाता सूची में बने रहना चाहिए। मैं पूछना चाहता हूं: क्या बांग्लादेशी घुसपैठियों को यह तय करना चाहिए कि मुख्यमंत्री कौन होगा? आप (राहुल गांधी) चाहे जितनी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लें, भाजपा देश से हर घुसपैठिए को निकालने का काम करेगी।”
शाह ने कहा कि आज बिहार का पहले चरण का मतदान हो रहा है, दूसरे चरण का मतदान 11 तारीख को होगा। मैं पूरे बिहार में घूमता-घूमता रामनगर आया हूं। 14 तारीख को सुबह 8 बजे मतगणना होगी और 11 बजते-बजते लालू और राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ फिर से एक बार बिहार में सरकार बनाने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि आप लोग बताओ बिहार की मतदाता सूची से घुसपैठियों को निकालना चाहिए या नहीं निकालना चाहिए?
 

इसे भी पढ़ें: जीविका दीदियों पर RJD को शाह की दो टूक: ’10 हजार वापस लेने की बात भूल जाओ, कोई नहीं छीन पाएगा!’

शाह ने कहा कि अभी अभी राहुल बाबा ‘घुसपैठिया बचाओ’ यात्रा लेकर निकले थे। उनका कहना है कि घुसपैठिए को मतदाता सूची में रहने दीजिए। जबकि ये घुसपैठिए हमारे युवाओं की नौकरी छीन लेते हैं, गरीबों के राशन में हिस्सेदारी मांगते हैं और देश को भी असुरक्षित करते हैं। मैं आज रामनगर की भूमि से कहना चाहता हूं कि राहुल बाबा आप जितनी यात्रा निकालनी हो निकाल लो, जितनी प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी हो कर लो… भाजपा देशभर से और बिहार से एक-एक घुसपैठिए को निकालने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *