बांसवाड़ा में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा शनिवार को जिलेभर में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की लंबी कतारें देखी गईं। सुबह 9 बजे परीक्षा केंद्रों के द्वार खोले गए और प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई। परीक्षा का समय सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित था। दूर-दराज से पहुंचे अभ्यर्थी दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से आए अभ्यर्थी समय से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे ताकि परीक्षा देने से वंचित न रह जाएं। कई केंद्रों पर महिलाएं और दिव्यांग अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल हुए।अभ्यर्थियों में परीक्षा को लेकर जोश और उत्साह साफ झलक रहा था। 12 केंद्रों पर 4000 अभ्यर्थी हुए शामिल प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, बांसवाड़ा शहर के 12 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 4000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। सभी केंद्रों पर परीक्षा निर्धारित समय और दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित की गई। पुलिस और प्रशासन रहे अलर्ट परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सख्त निगरानी रखी। हर परीक्षा केंद्र पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। प्रवेश के दौरान बायोमेट्रिक सिस्टम से अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई परीक्षा प्रशासन ने बताया कि जिले में कहीं से भी अनियमितता या अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली है।सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा का आयोजन हुआ और प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की गई।


