टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 पर इस सीजन में कई बार पक्षपात करने और अनफेयर होने के आरोप लगाए गए हैं। अब हालिया एपिसोड में शो के मौजूदा कंटेस्टेंट्स ने भी शो के मेकर्स पर पक्षपात करने और एकतरफा एडवांटेज देने के आरोप लगा दिए हैं। एक टास्क में गौरव खन्ना को स्पेशल ट्रीटमेंट मिलने पर अमाल मलिक ने भी मेकर्स को अनफेयर कह दिया है। दरअसल, हाल ही में शो में एक राशन टास्क हुआ था। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स को राशन बचाने का टास्क करना था, जबकि गौरव खन्ना को सीधे कैप्टेन बनने के लिए एकतरफा ऑप्शन दिए गए। गौरव खन्ना को दो विकल्प दिए गए थे। पहला कि वो शहबाज को कैप्टेन बनाएं और राशन त्याग दें और दूसरा कि वो खुद कैप्टेन बनें और बदले में पूरे घरवालों को नॉमिनेट कर दें। ऐसे में गौरव खन्ना ने जाहिर तौर पर कैप्टेंसी चुनते हुए सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया। इस बात की अनाउंसमेंट होने के बाद सभी घरवाले शो के मेकर्स पर भड़क गए। उन्होंने मेकर्स के एकतरफा एडवांटेज दिए जाने पर जमकर आपत्ति जताई। अमाल मलिक ने इस दौरान मेकर्स से कहा कि ये पूरी तरह अनफेयर था। उन्होंने कैमरे की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘आपने अनफेयर खेला, आपकी क्रिएटिव टीम, कलर्स, एंडेमॉल, आपने घटिया ट्रिक खेली है। आपसे ये उम्मीद नहीं थी। सबने चीटिंग की है, लेकिन बिग बॉस चीटिंग करे, ये तो पहली बार इतिहास में हुआ।’ फैसला आने के बाद कैप्टेन्सी के दूसरे दावेदार शहबाज का ब्रेकडाउन हो गया। उन्हें मेकर्स पर भड़कते हुए कहा, विनर ही बना दो शो का। अनफेयर खेला। मुझे अभी बैग दो, मैं अभी बाहर जाता हूं। अपनी बहन की कसम खाकर कहता हूं, अभी बाहर निकलता हूं। वहीं शहबाज ने नाराजगी जाहिर कर कहा कि बिग बॉस सीधे गौरव खन्ना को विनर ही क्यों नहीं बना देते। मृदुल के एविक्शन पर भी उठे सवाल बीते हफ्ते मिड वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी को शो से बेघर कर दिया गया है। उनके एविक्शन के लिए दर्शकों से नहीं बल्कि शो में आए कुछ चुनिंदा लोगों से वोटिंग करवाई गई थी। शो से निकलने के बाद मृदुल ने भी इस तरह के एविक्शन पर सवाल उठाए हैं। वहीं एविक्शन के लिए वोट करने शो में गईं एक महिला ने दावा किया है कि उनसे कैप्टेन्सी के लिए वोटिंग करवाई गई थी, एविक्शन के लिए नहीं। महिला ने ये भी दावा किया कि उन्हें पैसे देकर शो में बुलाया गया था।


