युवा कांग्रेस के अलवर प्रभारी बोले:ब्राजील मॉडल की तरह सवाईमाधोपुर में भी एक व्यक्ति 15 वोट मिले, SIR पर आमजन सजग रहे

युवा कांग्रेस के अलवर प्रभारी बोले:ब्राजील मॉडल की तरह सवाईमाधोपुर में भी एक व्यक्ति 15 वोट मिले, SIR पर आमजन सजग रहे

अलवर यूथ कांग्रेस के प्रभारी व प्रदेश महासचिव नरेंद्र प्रताप गुर्जर ने सोमवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का संकल्प अभियान हर घर तक को लेकर मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि एसआईआर में जानबूझकर गड़बड़ी की गई है। राजस्थान में भी पूरी सूची बनने के बाद सब सामने आ जाएगा। पहले भी ब्राजील की मॉडल की तरह सवाईमाधोपुर में भी एक व्यक्ति के 15 जगह वोट सामने आ चुके हैं। जिससे जाहिर है कि एसआईआर के नाम पर विपक्ष की पार्टियों से जुड़े वोट हटाए जाएंगे। बाकी के जोड़ दिए जाएंगे। इसी बात का विरोध है। जिसके लिए कांग्रेस राजस्थान में बीएलए के जरिए मॉनिटरिंग करने में लगी है। प्रभारी गुर्जर ने बताया कि हर बूथ स्तर तक कार्यकर्ता आमजन से मिलेंगे। पोस्टर के जरिए जनता के मुद्दों को सामने रखेंगे। जिस पर सबसे ऊपर एसआईआर को रखा है। ताकि आम आदमी अपने वोट के प्रति सजगह रहे। बाकी पानी, बिजली, रोड, फसल की कीमत जैसे 30 से अधिक मुद्दों को जनता के सामने रखने हैं। हम युवा से लेकर बुजर्ग तक सब लोगों से मिलेंगे। सबको उनके हक भी बताएंगे। पूरे देश में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है। जो हर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहकर 100 दिन तक काम करेगी। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर मा विमोचन भी किया। जिसमें जनता के मुद्दों का जिक्र है। प्रभारी ने बताया कि बीजेपी सरकार पिछली कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जानबूझकर बंद करने में लगी है। खुद के शासन में कानून नाम की चीज नहीं बची है। किसान व युवाओं को बड़ा धोखा हुआ है। यह सब जनता को पता है। लेकिन हम जन-जन तक बीजेपी के राज की विफलताओं को बताएंगे। इस दौरान यूथ कांग्रेस के अलवर प्रभारी व प्रदेश महासचिव नरेंद्र प्रताप गुर्जर के साथ विष्णु यादव, सद्दाम हुसैन, राजेश मीणा, धर्मपाल यादव, इमरान, राकेश मीणा सहित काफी युवा मौजूद थे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *