अल्काराज दूसरी बार साल के आखिर में नंबर-1:2022 में ऐसा कारनामा किया था; ATP रैंकिंग में जैनिक सिनर को पीछे छोड़ा

स्पेन के टेनिस प्लेयर कार्लोस अल्काराज ने एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (ATP) फाइनल्स में लोरेंजो मुस्सेटी को हरा दिया है। इसी के साथ उन्होंने दूसरी बार किसी साल के अंत में वर्ल्ड नंबर-1 रैंकिंग हासिल कर ली। उन्होंने रैंकिंग में जैनिक सिनर को पीछे छोड़ा। इससे पहले 22 साल के अल्काराज 2022 में साल के आखिर में नंबर-1 बने थे। तब वे सबसे कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी बने थे। एक्टिव खिलाड़ियों में ऐसा करने वाले वे सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे आगे केवल नोवाक जोकोविच हैं, जो अब तक 8 बार साल के अंत में वर्ल्ड नंबर-1 रह चुके हैं। सिनर ने पेरिस मास्टर्स जीतकर दोबारा कब्जा जमाया था
अल्काराज ने सितंबर में हुए US ओपन फाइनल में सिनर को हराकर नंबर-1 पोजिशन हासिल की थी। इसके बाद 3 नवंबर को जैनिक सिनर ने पेरिस मास्टर्स जीतकर फिर से नंबर-1 बन गए थे। सिनर ने फाइनल में फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे को 6-4, 7-6(7/4) से हराकर पेरिस में अपना पहला खिताब जीता था। साल के अंत में नंबर-1 बनना मेरा लक्ष्य
जीत के बाद अल्काराज ने कहा- साल के अंत में नंबर-1 बनना हमेशा मेरा लक्ष्य रहता है। सीजन की शुरुआत में यह दूर लग रहा था, लेकिन बीच से लगातार अच्छा खेलते हुए मैंने इस मौके को हासिल किया। अल्काराज के करियर का सबसे सफल साल
अल्काराज ने 2025 में कुल 8 खिताब जीते, जो इस साल किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा हैं। इनमें फ्रेंच ओपन और US ओपन जैसे दो ग्रैंड स्लैम भी शामिल हैं। उन्होंने लगातार 17 ATP मास्टर्स मैच जीते और 9 टूर्नामेंटों के फाइनल में पहुंचे। सेमीफाइनल में ज्वेरेव या फेलिक्स से भिड़ंत
अल्काराज ने जिमी कॉनर्स ग्रुप के सभी मैच जीते हैं। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अलेक्जेंडर ज्वेरेव और फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।___________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
​​​​​​​टिम साउदी KKR के बॉलिंग कोच बने:IPL में 5 टीमों के लिए खेले, इंटरनेशनल क्रिकेट में 770 विकेट लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी टिम साउदी को अपना बॉलिंग कोच बनाया है। फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया। IPL 2026 के लिए 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होना है, इससे पहले 15 नवंबर तक सभी फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन और रिलीज किए जाने वाले प्लेयर्स के नामों का ऐलान करना है। KKR ने उससे पहले अपने कोचिंग सेटअप में न्यूजीलैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी टिम साउदी को शामिल करने का फैसला लिया है। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *