अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। फिल्म ने 19 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 900 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। अक्षय को उनके किरदार के लिए बहुत प्यार और तारीफ मिल रही है। लेकिन इस बीच खबर है कि एक्टर धुरंधर की सफलता के बाद ‘दृश्यम-3’ से अलग हो गए हैं। बॉलीवुड मशीन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय ने सफल फ्रेंचाइजी फिल्म ‘दृश्यम-3’ से किनारा कर लिया है। एक्टर ने फिल्म के मेकर्स के साथ फाइनेंशियली और क्रिएटिव मतभेदों के कारण फिल्म से अलग होने का फैसला किया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि धुरंधर की बड़ी सफलता के बाद अक्षय ने अपनी फीस और लुक में बदलाव की मांग की थी। लेकिन उनके मेकर्स उनके इस फैसले के फेवर में नहीं थे, जिसके कारण कथित तौर पर प्री-प्रोडक्शन डिस्कशन के दौरान दोनों के बीच मतभेद हुए। रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय और मेकर्स के बीच बातचीत फंस गई और कोई भी पक्ष समझौता करने को तैयार नहीं था। इस वजह से अक्षय ने प्रोजेक्ट से हटने का फैसला किया। हालांकि अब तक अभिनेता या प्रोडक्शन टीम ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि अक्षय की तरह ही धुरंधर के लीड हीरो रणवीर सिंह ने फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बन रही डॉन-3 से किनारा कर लिया है। 23 दिसंबर को ऐसी खबरें आईं कि एक्टर ने ये फैसला धुरंधर की सफलता के बाद लिया है। पिंकविला ने सोर्स के हवाले से लिखा था कि रणवीर एक के बाद एक गैंगस्टर फिल्मों में नजर नहीं आना चाहते। खासकर तब जब धुरंधर पहले ही इस जोनर में अपनी पहचान बना चुकी है। वो अब संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम करना चाहते हैं।
अक्षय खन्ना ने पैसों की वजह से छोड़ी दृश्यम-3:दावा-धुरंधर की सफलता के बाद एक्टर ने बढ़ाई फीस, अपने लुक में भी बदलाव चाहते थे


