ललितपुर में रविवार को अखण्ड ब्राह्मण महासभा द्वारा नवनियुक्त कार्यकारिणी के मनोनयन कार्यक्रम एवं विप्र समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम तुवन मंदिर परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें गोरख पीठ के योगी सत्यनाथ ने विप्र समाज को संगठित होने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखण्ड ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र तिवारी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में दिगम्बर अखाड़ा अयोध्या धाम के उत्तराधिकारी एवं तुवन मंदिर के महंत रामलखन दास महाराज, श्रीधाम वृन्दावन के कथा व्यास पंडित आदित्यानंद महाराज तथा संगठन प्रमुख मंजुल पुरोहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अवसर पर हाईवे स्थित चंदेरा से शहर तक एक बाइक रैली निकाली गई, जिसका विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। कंपनी बाग के पास जगदीश कुशवाहा ने पुष्प वर्षा कर रैली का अभिनंदन किया। समारोह के दौरान गणमान्य लोगों को भगवान परशुराम का चित्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। गोरख पीठ के योगी सत्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि विप्र समाज के संगठित होने से राष्ट्र, समाज और सनातन संस्कृति को मजबूती मिलेगी। उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर भी विचार रखते हुए कहा कि आरक्षण का आधार आर्थिक होना चाहिए। उनके अनुसार, सभी वर्गों के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए, जबकि जो लोग पहले ही उच्च पदों पर पहुंच चुके हैं, उन्हें इसका लाभ नहीं मिलना चाहिए। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य लीलाधर दुबे, भाजपा उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाठक, आशीष चौबे, अनुपम चौबे, सोनू चौबे, अजय नायक और रेखा वैद्य सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल प्रभारी सुनील पुरोहित ने किया।


