मैनपुरी पुलिस ने नाबालिग अपहृता किया बरामद:पूछताछ के बाद परिजनों को सौंपा, फरार आरोपी गिरफ्तार

मैनपुरी पुलिस ने नाबालिग अपहृता किया बरामद:पूछताछ के बाद परिजनों को सौंपा, फरार आरोपी गिरफ्तार

मैनपुरी के किशनी थाना पुलिस ने एक नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया है और इस मामले में फरार चल रहे नामित आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई बीएनएस के तहत दर्ज अपहरण कांड के खुलासे के रूप में की गई। एसपी के निर्देश पर मामले की जांच तेज की गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भोगांव के मार्गदर्शन में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी अनिकेत पुत्र राजकुमार शाक्य, निवासी वार्ड नंबर 9, खड़सरिया, किशनी, को करहल रोड, कटरा बाजार के पास स्थित बम्बा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस पूछताछ में अनिकेत ने अपराध स्वीकार कर लिया है। नाबालिग अपहृता को 9 दिसंबर को ही बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया था। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह और आरक्षी हरिदत्त की अहम भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस के तहत चालान किया है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *