सुशासन दिवस के अवसर पर आज जिला प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस दौरान काफी लोग शिकायतें लेकर आए। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा मुआवजा के सवाल पर मीडिया से बोले, ये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर मिलता है। सरकार को अपने खाते से देना होता है। जिस तरह फसल का बीमा करवाते हैं, उसी तरह बीमे की फसल मुआवजा मिलता है। ये बीमा योजना के तहत मिलता है। कुछ केस कोर्ट में लंबित है और कुछ किसान ऐसे हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जिनके खाते ठीक नहीं हुए। क्योंकि ये मैनुअल तो है नहीं। एक सिस्टम है, जिससे पैसा ट्रांसफर होता है। वो सिस्टम जब तक ठीक नहीं होगा या खाते ठीक नहीं हुए। कुछ रिकॉर्ड में भी ठीक नहीं हुए। वो भी पैसा आया है। कुछ पैसे की बात करत हैं, वो कंपनी की ओर से बकाया है। वो कोर्ट केस की वजह से लंबित है। हमारी सरकार कोर्ट में वकील करेगी, उसे निपटाने का काम करेंगे। अगर किसी का बाढ प्रभावित किसान का बीमा नहीं आया तो उसकी एप्लीकेशन मिलने पर समाधान करवाएंगे। अपनी सरकार नहीं बनी तो वोट चोरी हो गई : राणा कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने वोट चोरी के सवाल बोले, अगर अपनी सरकार बन गई तो ठीक है, बीजेपी की बन जाए तो वोट चोरी है। चुनाव आयोग मान्य प्राप्त पार्टी से बूथ पर बीएलओ की ड्यूटी लगती है। जब कोई वोट डालेगा तो अंगुली पर स्याही लगती है। वोट डालेगा तो उस पार्टी का चुनाव चिन्ह आएगा और उसकी पर्ची आती है। ईवीएम काउंटलिंग के दिन हर पार्टी का प्रतिनिधि आता है तो उनकी निगरानी में काउंटिंग होती है।


