धुरंधर की सफलता के बाद रणवीर ने छोड़ी डॉन-3:दावा-लगातार गैंगस्टर वाली फिल्में नहीं करना चाहते एक्टर, मेकर्स नए लीड के तलाश में जुटे

धुरंधर की सफलता के बाद रणवीर ने छोड़ी डॉन-3:दावा-लगातार गैंगस्टर वाली फिल्में नहीं करना चाहते एक्टर, मेकर्स नए लीड के तलाश में जुटे

हाल में खबरें आई थीं कि रणवीर सिंह जल्द ही डॉन-3 की तैयारी शुरू करने वाले हैं। जनवरी 2026 के आखिरी में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। लेकिन अब रणवीर सिंह ने फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म डॉन-3 से खुद को अलग कर लिया है। एक्टर ने ये फैसला धुरंधर की सफलता की वजह से लिया है। पिंकविला ने सोर्स के हवाले से लिखा है- ‘रणवीर संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम करना चाहते हैं। साथ ही, वो एक के बाद एक गैंगस्टर फिल्मों में नजर नहीं आना चाहते। खासकर तब जब धुरंधर पहले ही इस जोनर में अपनी पहचान बना चुकी है।’ सूत्र ने आगे बताया- ‘इसी वजह से रणवीर ने प्रोड्यूसर जय मेहता से प्रलय की शूटिंग पहले करने को कहा है। रणवीर डॉन 3 से बाहर निकलने के बाद पर्सनली जय मेहता की फिल्म की डेट्स और शेड्यूल को व्यवस्थित करने में लगे हुए हैं, ताकि फिल्म की शूटिंग तेजी से आगे बढ़ सके।’ बता दें कि प्रलय एक जॉम्बी बेस्ड फिल्म है, जो एक मानवीय कहानी बताती है कि एक आदमी सबसे कठिन परिस्थितियों में अपने परिवार को बचाने के लिए किस हद तक जा सकता है। इस फिल्म की शूटिंग डॉन-3 के बाद शुरू होनी थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि डॉन 3 के मेकर्स अभी भी जनवरी 2026 के आखिरी तक फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने लीड रोल के लिए एक्टर की तलाश शुरू कर दी है। रणवीर से पहले कियारा और विक्रांत ने फिल्म छोड़ी इससे पहले फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्म से बाहर हो गई थीं। उनकी जगह कृति सेनन को लिया गया है। वहीं, फिल्म में विलेन के लिए साइन हो चुके विक्रांत मेस्सी ने भी स्क्रिप्ट पसंद ना आने की वजह से फिल्म को छोड़ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *