उत्तरी गोवा के अरपोरा में नाईट क्लब में हुई भयावह अग्नि दुर्घटना को देखते हुए गोरखपुर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। एक अभियान के तहत शहर के क्लब, बार, रेस्टोरेंट, बैक्चेंट हाल और होटलो के सुरक्षा मानकों की सघन चेकिंग की जा रही है। रविवार को करीब 25 रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हाल के चेकिंग के दौरान तमाम जगहों पर अग्निसुरक्षा की कमी देखी गई। कहीं उपकरण ही नहीं थे, कई जगह उपकरण होने के बावजूद वे खराब पड़े हुए थे। यहां तक कि कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल कैसे करते हैं इसका भी पता नहीं था। जिसे देखते हुए टीम की ओर से उन्हें अग्निशमन उपकरणों के संचालन की ट्रेनिंग दी गई साथ ही अग्नि सुरक्षा के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया। करीब 25 जगहों पर हुई चेकिंग रविवार को सीएफओ संतोष कुमार राय के नेतृत्व में टीम ने अवंतिका होटल एंड रेस्टोरेंट, होटल प्रदीप स्टार, रंगरेजा, द जिरो डिग्री क्लब बार एंड रेस्टोरेंट, मोलक्यूल होटल हवाना, रिद्वि रेस्टोरेंट एंड बार, बगीचा लॉन, उपकार रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेंट हॉल, प्रणव लॉन, श्री मंगलम पार्टी लॉन, ग्रास एण्ड ग्लोमर चन्द्रा हाइट्स, होटल नीलकंठ एण्ड ग्रांड, दाना पानी रेस्टोरेंट, सोनी रेस्टोरेन्ट, राही बटोही रेस्टोरेन्ट, नाहर ढाबा रेस्टोरेंट लगभग 25 होटल, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल की पड़ताल की। एक हफ्ते तक चलेगा अभियान यह चेकिंग अभियान एक सप्ताह तक जिले में चल रहे क्लब, बार, रेस्टोरेंट, बैक्वेंट हाल/होटलों में अग्नि सुरक्षा / जीवरक्षा संबंधी जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा और वहां काम करने वाले कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरणों के इस्तेमाल का ट्रेनिंग दिया जायेगा।


