BB19 विनर बनने के बाद गौरव खन्ना बोले:ट्रॉफी जीतने से ज्यादा खुशी सलमान के ऑफर की, मुझे सपोर्ट करने वाले हर इंसान का शुक्रिया

टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 जीतकर अपनी किस्मत चमका दी है। शो की ट्रॉफी के साथ उन्हें 50 लाख रुपए की पुरस्कार राशि भी मिली। इतना ही नहीं, शो के होस्ट सलमान खान के साथ काम करने का ऑफर भी उन्हें मिला। दैनिक भास्कर से बातचीत में गौरव ने कहा कि ट्रॉफी से ज्यादा उन्हें सलमान खान के ऑफर की खुशी है। इसके अलावा उन्होंने शो की फिक्सिंग को लेकर भी अपनी राय साझा की। सबसे पहले खुशी किस बात की ज्यादा है सलमान खान के ऑफर की या ट्रॉफी जीतने की? सच कहूं तो मुझे सलमान खान के ऑफर की ज्यादा खुशी है, क्योंकि यह ट्रॉफी से पहले आया। अगर ट्रॉफी को केक मानें, तो यह ऑफर उस केक की सबसे स्वादिष्ट चेरी की तरह है। अब मेरे पास पूरा केक है, और मैं इंतजार कर रहा हूं कि सलमान सर जब बुलाएंगे, मैं तुरंत जाऊं। इसका क्रेडिट आप किसे देंगे आकांक्षा या फिर ऑडियंस? इस क्रेडिट में मैं हर उस इंसान को शामिल करूंगा जिसने मुझे सपोर्ट किया, मुझे जाना-पहचाना और सबसे बड़ी बात यह समझी कि मैं सच में ऐसा ही हूं। जो लोग मेरे साथ चार महीने अंदर रहे, वे शायद मुझे पूरी तरह नहीं समझ पाए, लेकिन टीवी के जरिए बाहर से देखने वाले लोग मुझे समझ गए। उन लोगों के लिए क्या कहेंगे जो अब भी सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि शो फीक्स था, सब कुछ एक्टिंग थी? अगर आपको लगता है कि मैंने चार महीने लगातार, 24 घंटे एक्टिंग की, तो आप मुझे ऑस्कर दे दीजिए! सच में सोचने वाली बात यह है कि कोई इंसान 24 घंटे एक्टिंग नहीं कर सकता। यह बात खुद सलमान खान ने भी कही है। वैसे भी, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। हर राह पर ऐसे लोग मिल जाते हैं, लेकिन मैं उनके बजाय उन सभी लोगों पर ध्यान देना पसंद करूंगा, जो मुझे इतना प्यार दे रहे हैं। मैं कोशिश करूंगा कि अगले शो में उनका भी दिल जीत पाऊं, जो लोग ऐसा कह रहे हैं। आपके जीतने से फरहाना अभी भी थोड़ा गुस्से में हैं। लेकिन हमने शो में देखा कि आपने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की थी। मैंने उसे कई बार समझाने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे नहीं पता कि उसे मुझसे क्यों नफरत है। उसकी मां मुझसे बहुत अच्छे से मिलकर गई थीं और वह मेरी बड़ी फैन भी हैं। लेकिन हां, फरहाना का अपना गेम और अपनी पसंद है, और मैं किसी की पसंद को बदल नहीं सकता। जिन लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की थी, वे भी उसके दोस्त ही थे। हालांकि, इसके बावजूद मैं उनके लिए भी अच्छी कामना रखता हूं। अब हम कौन सी ट्रॉफी आपके पास देखने वाले हैं? सच कहूं तो मुझे अभी कुछ पता नहीं। खतरों के खिलाड़ी के बारे में क्या कहूं — जिन लोगों के साथ मैं रहा, उनके साथ रहना भी किसी खतरे से कम नहीं था। लेकिन अगर मैं करना चाहूं तो कर सकता हूँ, कोई मजबूरी या फोर्स नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *