Groww IPO: ललित केशरे की कंपनी ने शेयर बाजार में दी शानदार शुरुआत, पहले दिन 30% की बढ़त

Groww IPO: ललित केशरे की कंपनी ने शेयर बाजार में दी शानदार शुरुआत, पहले दिन 30% की बढ़त
बेंगलुरु की ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म Groww की मूल कंपनी बिलियनब्रेन गेराज वेंचर्स, ने बुधवार को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की है। कंपनी के लिस्टिंग डे पर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।
इसी बीच, बेंगलुरु के एक स्टार्टअप फाउंडर सुधांशु ने ग्रो ऐप के सीईओ ललित केशरे का एक पुराना संदेश साझा किया, जिसमें केशरे ने लिखा था “हे सुधांशु, कभी मिलते हैं, बताना अगर समय मिले।” सुधांशु ने इस संदेश का स्क्रीनशॉट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए बताया कि आईपीओ से करीब साढ़े तीन महीने पहले ललित उनसे मैटिक्स के बारे में बात करना चाहते थे।
 
उन्होंने बताया कि ललित और उनका बेटा उस ऐप के नियमित यूज़र हैं और उन्होंने उनसे कई बातें सीखी हैं। सुधांशु ने लिखा कि “उन्होंने बताया था कि वे आज भी रोज़ दो घंटे Groww ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इससे मैंने सीखा कि अपने प्लेटफॉर्म के प्रति जुनून और यूज़र रिटेंशन ही सबसे महत्वपूर्ण है।”
गौरतलब है कि Groww की शुरुआत 2016 में हुई थी और आज यह भारत के सबसे बड़े रिटेल ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। बता दें कि इस फिनटेक यूनिकॉर्न को माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला का भी समर्थन मिला है।
मौजूद जानकारी के अनुसार, कंपनी का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 112 रुपये प्रति शेयर पर खुला और कुछ ही समय में 124 रुपये तक पहुंच गया। जबकि इसका इश्यू प्राइस 100 रुपये तय किया गया था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर भी स्टॉक ने मजबूत शुरुआत की और 114 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से करीब 14 प्रतिशत ज्यादा था।
दिन के अंत तक Groww के शेयरों में और तेजी देखने को मिली। NSE पर यह 128.85 रुपये पर बंद हुआ, जो IPO प्राइस से 28.85% ज्यादा है। वहीं BSE पर यह 130.94 रुपये तक पहुंच गया, यानी 30.94% की बढ़त दर्ज की है।
कंपनी की इस शानदार शुरुआत ने निवेशकों का विश्वास और बढ़ा दिया है और बाजार में यह संदेश दिया है कि मजबूत यूज़र बेस और भरोसेमंद प्रोडक्ट किसी भी स्टार्टअप को ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *