आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के महज 19 दिनों के अंदर ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की सफलता पर आदित्य धर ने अपनी खुशी जाहिर की है। आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरी री शेयर की हैं, जिनमें फिल्म और उनके काम की तारीफ हो रही है। साथ ही, आदित्य ने बिना नाम लिया यूट्यूबर ध्रुव राठी समेत उन सबको निशाने पर लिया है, जिन्होंने उनकी फिल्म को प्रोपेगेंडा बताया था। दरअसल, आदित्य ने एक पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी में रीशेयर कर लिखा- ‘भारतीय सिनेमा में इतिहास फिर से लिखा जा रहा है। उन पुरुषों और महिलाओं द्वारा जिनके दिलों में आग है और अपने देश के लिए प्यार है। धुरंधर की बॉक्स ऑफिस सफलता का सबसे अच्छा पहलू यह है कि ये ऑर्गेनिक है। रिलीज वीक में ‘कॉर्पोरेट बुकिंग’ का शोर मचाने वाले सभी लोग अब अचानक चुप हो गए हैं।’ पोस्ट में आगे लिखा गया- ‘हाल ही में एक वीडियो मेकर ने फिल्म की आलोचना करने की कोशिश की लेकिन वो खुद आलोचना की लहर में बह गया। धुरंधर आजकल क्रेज में है। ये एक ऐसी सुनामी है, जो अपने रास्ते में आने वाली किसी भी दूसरी रिलीज को बहा ले जाएगी। एक सुनामी जो 2026 तक चलेगी।’ बता दें कि ध्रुव राठी ने धुरंधर को प्रोपेगेंडा फिल्म बताते हुए इसके ऊपर एक वीडियो में बनाया था। वीडियो का टाइटल रियलिटी ऑफ धुरंधर था। उन्होंने कहा कि फिल्म को फिक्शनल कहा जा रहा है, जबकि इसमें कई इवेंट्स की असल फोटोज और वीडियोज इस्तेमाल की गई हैं। साथ ही ध्रुव ने ये भी कहा कि फिल्म के जरिए आदित्य धर ने भारत पर लगने वाले पाकिस्तान के कई आरोपों को सही साबित कर दिया है। जबकि भारत सरकार कई बार ये सफाई दे चुकी है कि वो पाकिस्तान में जासूस नहीं भेजता।
धुरंधर को प्रोपेगेंडा कहने वालों को आदित्य धर का जवाब:बिना नाम लिए ध्रुव राठी पर कसा तंज; फिल्म ने 900 का आंकड़ा पार किया


