अडाणी पावर का मुनाफा 11% कम हुआ:दूसरी तिमाही में यह ₹2,953 करोड़ रहा, कमाई  ₹14,308 करोड़ रही; इस साल 54% चढ़ा शेयर

अडाणी पावर का मुनाफा 11% कम हुआ:दूसरी तिमाही में यह ₹2,953 करोड़ रहा, कमाई  ₹14,308 करोड़ रही; इस साल 54% चढ़ा शेयर

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर लिमिटेड को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में ₹2,953 करोड़ का मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह -11.37% कम हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को ₹3,332 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY26) के दौरान अडाणी पावर ने संचालन से 13,457 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। पिछले साल यह 13,339 करोड़ रुपए रहा था। सालाना आधार पर इसमें कोई बड़ा चेंज नहीं है। कंपनी ने आज यानी गुरुवार (30 अक्टूबर) को Q2 के नतीजे जारी किए हैं। कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन 6 महीने में 54% चढ़ा अडाणी पावर का शेयर रिजल्ट के बाद अडाणी पावर का शेयर 0.074% चढ़कर 162.22 पर बंद हुआ। बीते एक महीने में शेयर ने 12.15%, 6 महीने में 52.45% और एक साल में 37.00% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक यह 54.01% चढ़ा है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 63 हजार करोड़ रुपए है। 1996 में हुई थी अडाणी पावर की शुरुआत अडाणी पावर लिमिटेड (APL) की शुरुआत 22 अगस्त 1996 में हुई थी। यह देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर थर्मल पावर प्रोड्यूसर है। कंपनी के पास 15,250 मेगावॉट पावर जनरेशन की क्षमता है। इसके थर्मल प्लांट्स गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड में हैं। वहीं, गुजरात में 40 मेगावॉट कैपेसिटी का सोलर प्लांट है। क्योटो प्रोटोकॉल के क्लीन डेवलपमेंट मीशन (CDM) के तहत रजिस्टर्ड कोयला-बेस्ड सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स बनाने वाली कंपनी है। —————————– ये खबर भी पढ़ें… अडाणी ग्रीन का शेयर आज 14% तक चढ़ा: दूसरी तिमाही के बेहतर नतीजों से यह तेजी; Q2 में कंपनी का मुनाफा 25%, रेवेन्यू 20% बढ़ा अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर आज यानी 29 अक्टूबर को 14% तक चढ़ गया। क्योंकि कंपनी ने कल (28 अक्टूबर) को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए जो, मार्केट के उम्मीदों के मुताबिक रहा। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *