पंजाब के सांसद राघव चड्ढा की पत्नी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने एक महीने पहले (19 अक्टूबर) को बेटे को जन्म दिया था। परिवार ने आज अपने नवजन्मे बेटे की पहली झलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। दोनों ने उसके पैरों की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि हमने उसका नाम नीर रखा है। छोटी-सी जिंदगी की बूंद में सुकून मिल गया अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट में फोटाे शेयर करते हुए लिखा है कि – पानी जैसा साफ, प्यार जैसा सच्चा – बस वही है ‘नीर’।” हमारे दिल को उस एक छोटी-सी जिंदगी की बूंद में सुकून मिल गया। हमने उसका नाम रखा ‘नीर’ बिल्कुल साफ, प्यारा और बेहिसाब। वहीं, इसके साथ उन्होंने दो फोटो शेयर की हैप्। एक फोटो में दो बेटे के पांव को चूम कर रहे हैं। जबकि दूसरी पोस्ट में दोनों उसके छोटे-छोटे पांव को अपने हाथों में सहेजकर रख रहे हैं। यूजर उनके बच्चे के नाम की तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने लिखा है “हैप्पी वन मंथ लिटल नीर तुम्हारे बेटे का नाम कितना खूबसूरत है! पोस्ट से बेटे के जन्म की दी खुशखबरी
इससे पहले 19 अक्टूबर को राघव ने पोस्ट शेयर बच्चे के जन्म की सूचना दी है। ‘आखिरकार वह आ गया। हमारा बेबी बॉय। हम वाकई इससे पहले अपनी लाइफ के बारे में याद नहीं कर सकते। हमारी बाहें भर गई हैं और हमारा दिल भी भर आया है। पहले हम एक-दूसरे के लिए थे, लेकिन अब हमारे पास सबकुछ है। आभार के साथ परिणीति और राघव।’ वहीं, परिणीति की मां रीना चोपड़ा ने लिखा है- इससे बड़ी कोई खुशी और आशीर्वाद नहीं है। आपको बहुत प्यार। भगवान आप पर आशीर्वाद बनाए रखे। पंजाब व हरियाणा से है दोनों का कनेक्शन राघव व परिणीति चोपड़ा पंजाब व हरियाणा से कनेक्शन है। राघव के ननिहाल पंजाब के जालंधर में है। वहीं, पंजाब से सांसद है, इसके अलावा जब 2022 में आम आदमी पार्टी पंजाब में सत्ता में आई थी, उस समय वह पंजाब के प्रभारी थे। वहीं, परिणीति का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को अंबाला में हुआ। उनकी शुरुआती पढ़ाई भी कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से हुई थी। 17 साल की उम्र में परिणीति लंदन चली गईं। जहां से उन्होंने मैंनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकनॉमिक्स में ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की। प्रदेश सरकार ने परिणीति चोपड़ा को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया था। उनके पिता पवन चोपड़ा और मां रीना चोपड़ा अंबाला कैंट में स्टाफ रोड पर रहते हैं। परिणीति के पिता की राय मार्केट में चोपड़ा ऑटोमोबाइल नाम से स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। इतना ही नहीं दोनों की दोस्ती भी पंजाब में हुई। जब परिणीति यहां चमकीला की शूटिंग के लिए पहुंची हुई थी।
एक्ट्रेस परिणीति व सांसद राघव ने बेटे का नाम रखा:शेयर की बच्चे के साथ पहली फोटो, एक महीने का हुआ नीर; दिल्ली में हुआ जन्म


