एक्टर राजकुमार राव बने पिता:शादी की चौथी सालगिरह पर पत्नी पत्रलेखा ने बेटी को जन्म दिया

एक्टर राजकुमार राव बने पिता:शादी की चौथी सालगिरह पर पत्नी पत्रलेखा ने बेटी को जन्म दिया

एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा को शनिवार को एक बेटी हुई है। खास बात यह है कि कपल को बेटी उनकी शादी की चौथी सालगिरह पर हुई। दोनों ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर की और कहा कि उनकी बेटी उनके लिए भगवान का दिया हुआ सबसे बड़ा आशीर्वाद है। बता दें कि कपल ने प्रेग्नेंसी का ऐलान 9 जुलाई को इंस्टाग्राम पर किया था। पोस्ट में फ्लोरल डिजाइन और एक पालना था, जिस पर लिखा था “बेबी ऑन द वे” और नीचे उनके नाम थे। राजकुमार ने इसे कैप्शन दिया था, “बहुत खुश।” पत्रलेखा और राजकुमार राव की शादी 15 नवंबर 2021 को हुई थी। दोनों की मुलाकात फिल्म सिटीलाइट्स के सेट पर हुई थी। पत्रलेखा ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह बच्चे के आने के बाद न्यूजीलैंड के साउथ हिस्से की ट्रिप करने की सोच रही हैं। उन्होंने कहा था, “जब बच्चा आ जाएगा, तब हम न्यूजीलैंड के साउथ पार्ट की ट्रिप जरूर करेंगे, क्योंकि वह हिस्सा हमने नहीं देखा। यह अब हमारी बकेट लिस्ट में है। शायद हम बंजी जंपिंग या बच्चे के साथ कुछ और एडवेंचर करें।” इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि वह अपनी पिछली न्यूजीलैंड ट्रिप के दौरान प्रेग्नेंट थीं। तब उन्हें समझ आया कि राजकुमार पिता के तौर पर कैसे होंगे। बता दें कि राजकुमार राव ने शाहिद, काई पो चे, अलीगढ़, छलांग, स्त्री, बरेली की बर्फी, न्यूटन और लूडो जैसी फिल्मों में काम किया। वहीं एक्ट्रेस पत्रलेखा का पूरा नाम पत्रलेखा पॉल है। सिटीलाइट्स के अलावा उन्होंने फिल्म नानू की जानू और वेब सीरीज IC 814: द कंधार हाईजैक में भी काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *