सरकार की ओर से किए गए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अफसरों के ट्रांसफर में अजमेर में तैनात एक अफसर का पद बदल दिया, वहीं एक अफसर को बाहर दूसरे जिले में भेजा है। दो नए अफसरों को बाहर से अजमेर में पोस्टिंग दी गई है। शनिवार रात को जारी लिस्ट के मुताबिक-एडीएम सिटी अजमेर गजेन्द्रसिंह राठौड़ को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का सचिव बनाया है। वहीं वर्तमान में पोस्टेड बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा का दौसा तबादला कर दिया। इसी प्रकार नागौर से रविन्द्र कुमार को राजस्व मंडल अजमेर में उपनिबंधक लगाया है। दौसा से नरेन्द्र कुमार मीणा को एडीएम सिटी अजमेर के पद पर पोस्टिंग दी है। पढें ये खबर भी… 67 RAS अफसरों के तबादले, 32 SDM बदले, किसे कहां मिली पोस्टिंग


