प्रयागराज जंक्शन के पास स्क्रैप कारोबारी पर हमला कर दो लाख रुपये लूटने और उस पर एसिड फेंकने वाले दो आरोपियों को सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को रविवार को एसएमसी स्कूल के पास दबोचा गया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट की दो लाख नकदी, एक आईफोन सहित तीन मोबाइल बरामद किए हैं। 22 नवंबर को हुई थी घटना पुलिस के अनुसार, सिद्धार्थनगर जिले के बंजरहवां, डोमरियागंज निवासी स्क्रैप कारोबारी सालिकराम 22 नवंबर को प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-10 के पास माल लोड कराने पहुंचे थे। इसी दौरान ठेकेदारी संबंधी रंजिश के कारण अकरम खान निवासी घुरुऊजोत, थाना तेतरी, नौगढ़ (बिहार) और वीरेंद्र यादव निवासी मिझया, पोस्ट मेजा ने उन पर लाठी-डंडों से हमला किया। पेड़ से बांधकर पीटा था आरोप है कि दोनों आरोपियों ने सालिकराम को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा और उनके चेहरे पर एसिड फेंक दिया। इसके बाद उनकी नकदी लूटकर फरार हो गए थे। मामले में सिविल लाइंस थाने में नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। लूटी गई रकम, फोन बरामद थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उनके पास से लूटी गई रकम और मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।


