भोपाल के कोलार रोड पर एक क्लीनिक में विवाद हुआ। सौरभ यादव नामक युवक इलाज के लिए क्लिनिक पहुंचा। डॉक्टर ने उसे धक्का देकर बाहर कर दिया, जिससे उसका मोबाइल गिर गया। सौरभ ने घर जाकर घटना की जानकारी दी। उसकी मां, बहन और छोटा भाई मोबाइल लेने क्लिनिक पहुंचे, जहां उनके साथ मारपीट हुई। इसके बाद सौरभ तलवार लेकर क्लीनिक पहुंचा और तोड़फोड़ की। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर सौरभ और उसके साथी के खिलाफ मारपीट और तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया। पुलिस ने सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टर मलिक इजहारूल हक ने बताया कि सौरभ और उसका साथी क्लीनिक में चिल्लाने लगे थे। डॉक्टर के साथी अरविंद लोधी ने विरोध किया तो सौरभ ने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, सौरभ नशे में था और डॉक्टर ने उसे बाहर निकालते समय तमाचा मारा। सौरभ की मां और बहन के साथ भी मारपीट हुई। इस घटना के बाद सौरभ ने क्लीनिक में तोड़फोड़ की। पुलिस ने सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से क्लिनिक में तनाव का माहौल है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।


