जींद जिले में पुलिस ने चोरी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह के मार्गदर्शन में चलाए गए ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ के तहत थाना शहर जींद पुलिस ने यह सफलता हासिल की। आरोपी ने दुकान का शटर तोड़कर 15 हजार रुपए की नकदी चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई नकदी का एक हिस्सा और वारदात में इस्तेमाल औजार बरामद किए हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी विक्की उर्फ मोटा के खिलाफ पहले भी चोरी के दो मामले दर्ज हैं। दुकान का शटर तोड़कर की थी चोरी थाना शहर प्रभारी निरीक्षक पूर्णदास ने बताया कि 29 नवंबर 2025 को शिकायतकर्ता गुलशन दयालबाग कॉलोनी निवासी ने झांझ गेट चौकी में एक लिखित शिकायत दी थी। उसने बताया था कि उसकी दुकान का शटर तोड़कर करीब 15 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली गई है। इस संबंध में मामला दर्ज कर उप-निरीक्षक कुलदीप सिंह ने जांच शुरू की। जांच के दौरान, पुलिस ने आरोपी विक्की उर्फ मोटा, निवासी बुढ़ा बाबा बस्ती, जींद को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई राशि में से बचे हुए 14 हजार 70 रुपए और दुकान का शटर तोड़ने में इस्तेमाल किया गया लोहे का रुम्बा बरामद किया गया।


