बागपत की बड़ौत कोतवाली पुलिस ने एक महिला से पर्स लूटने के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूटा गया पर्स बरामद किया है। यह घटना बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में 13 जनवरी को हुई थी, जब एक महिला से पर्स लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। अजय कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरे की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान फरार लुटेरे को मुठभेड़ के बाद पकड़ा। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बागपत के कोताना निवासी निशांत पुत्र रामअवतार के रूप में हुई है। निशांत ने ही महिला से पर्स लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त निशांत पर थाना क्षेत्र में पहले से ही दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। बड़ौत कोतवाली प्रभारी मनोज चहल ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद हुए हैं।


