हरदा में एनडीपीएस एक्ट के मुख्य आरोपी महेश उर्फ पप्पू खिलेरी (42) ने रविवार को पूछताछ में एमडी ड्रग्स खरीदने का खुलासा किया है। आरोपी ने बताया कि मंदसौर के रहने वाले इंदौर में एमडी ड्रग्स खरीदी थी। इस तस्कर को अब सह-आरोपी बनाया गया है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद, आरोपी महेश उर्फ पप्पू को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर उसे हरदा जिला जेल भेज दिया गया है। आरोपी खिलेरी (42) को 29 नवंबर की रात गिरफ्तार किया। आरोपी छोटी हरदा का निवासी है। एक करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त की गई थी पुलिस ने पूर्व में पकड़े गए आरोपी पंकेश झवर ने बताया था कि उसने महेश खिलेरी से एमडी खरीदी थी। महेश खिलेरी के घर से 341 ग्राम एमडी बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को देवास जिले के सतवास से गिरफ्तार किया था। पुलिस रिमांड के दौरान महेश ने इंदौर में एमडी खरीदने का खुलासा किया। आरोपी ने सबूत मिटाने अपना मोबाइल तोड़ दिया था जांच के दौरान, महेश उर्फ पप्पू ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से अपना मोबाइल तोड़ दिया था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोबाइल जब्त कर लिया है और उसे डेटा रिकवरी के लिए साइबर फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। आरोपी के खिलाफ साक्ष्य छुपाने की धारा भी जोड़ी गई है।


