लेखाकार राजकीय व्यवस्था के मजबूत वित्तीय स्तम्भ:विधायक भांबू, लेखा गौरव 2025 का आयोजन, लेखाकर्मियों का सम्मान

लेखाकार राजकीय व्यवस्था के मजबूत वित्तीय स्तम्भ:विधायक भांबू, लेखा गौरव 2025 का आयोजन, लेखाकर्मियों का सम्मान

राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएशन झुंझुनू के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह ‘‘लेखा गौरव 2025‘‘ का आयोजन किया गया। प्रोग्राम स्थानीय केशव आदर्श विद्या मन्दिर, इन्दिरा नगर में हुआ। इस कार्यक्रम में जिलेभर के सैंकड़ों लेखाकर्मियों ने भाग लेकर अपनी एकता और संगठन शक्ति का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भाम्बू रहे। समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक उदयपुरवाटी शुभकरण चौधरी, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनियां, तहसीलदार राकेश पूनियां, अजय चाहर एवं मुकेश पातुसरी उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान पदोन्नत, सेवानिवृत्त और नव-नियुक्त सदस्यों का सम्मान किया गया। सेवा में नए आए कनिष्ठ लेखाकारों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। विधायक राजेन्द्र भाम्बू ने लेखाकारों को राज्य सरकार की रीढ़ बताते हुए कहा कि लेखाकार राजकीय व्यवस्था के वास्तविक वित्तीय स्तम्भ हैं। जिला अध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी ने में कहा कि लेखाकार राजकीय तंत्र के वित्तीय अनुशासन के सजग प्रहरी हैं। पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने लेखाकारों की कार्यकुशलता की सराहना की और कहा कि जटिल वित्तीय कार्यों को सरलता से करना ही आपकी असली पहचान है। कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन की अध्यक्ष निकिता कुमारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से कर्मचारियों में आपसी सामंजस्य बढ़ता है और कार्य के प्रति सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। नववर्ष 2026 डायरी का विमोचन और भूमि आवंटन की मांग इस अवसर पर अतिथियों की ओर राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसियेशन द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2026 की डायरी का भव्य विमोचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन ने जिला मुख्यालय पर कार्यालय के लिए भूमि आवंटन की मांग रखी, जिस पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *