अभिषेक शर्मा पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किए गए क्रिकेटर:टॉप-10 में बाबर आजम और शाहीन को जगह नहीं; भारत में वैभव सूर्यवंशी पहले नंबर पर

अभिषेक शर्मा पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किए गए क्रिकेटर:टॉप-10 में बाबर आजम और शाहीन को जगह नहीं; भारत में वैभव सूर्यवंशी पहले नंबर पर

इस साल पाकिस्तान में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा सर्च किए गए क्रिकेटर रहे। पाकिस्तान के मोस्ट-सर्च्ड टॉप-5 खिलाड़ियों की सूची में वे नंबर-1 पर हैं और खास बात यह है कि वह इस लिस्ट में अकेले नॉन-पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान के बड़े क्रिकेट सितारे जैसे बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ टॉप-10 लिस्ट में भी जगह नहीं बना पाए। 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच चार मुकाबले खेले गए और चारों में जीत भारत ने दर्ज की। चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद एशिया कप में भी भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इसी के साथ 14 साल के युवा वैभव सूर्यवंशी भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीट बने हैं। अभिषेक प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे
अभिषेक शर्मा को एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। 25 साल के इस ओपनर ने टूर्नामेंट में 7 मैचों में 314 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उनके बल्ले से 3 हाफ सेंचुरी, 32 चौके और 19 छक्के निकले। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शाहीन शाह अफरीदी और हरिस रउफ से हुई तीखी बहस भी खूब चर्चा में रही। अभिषेक के बाद पाकिस्तान में जिन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया, उनमें हसन नवाज, इरफान खान नियाजी, साहिबजादा फरहान और मुहम्मद अब्बास शामिल हैं। वैभव दुनियाभर में छठे सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीट
भारत के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी साल 2025 में देश में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्तित्व बने। वहीं, दुनिया भर में भी वे छठे सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीट रहे। IPL, अंडर-19 क्रिकेट और टी-20 में लगातार रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की वजह से पिछले एक साल में उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। बिहार मूल के वैभव को पिछले साल सिर्फ 14 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था, जो IPL इतिहास में सबसे कम उम्र का कॉन्ट्रैक्ट है। इस साल उन्होंने IPL में डेब्यू भी किया। वैभव बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और टी-20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम है। उन्होंने यह उपलब्धि IPL 2025 में राजस्थान की ओर से गुजरात टाइटंस के खिलाफ हासिल की थी। राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भी शतक
राइजिंग स्टार्स एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी ने भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था। UAE के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़ दिया, जिसमें 15 छक्के और 11 चौके शामिल रहे। प्रियांश आर्या दूसरे नंबर पर
गूगल ट्रेंड्स 2025 की सर्च लिस्ट में वैभव के बाद दूसरे नंबर पर प्रियांश आर्या रहे। दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले प्रियांश IPL में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। अपने पहले ही सीजन में उन्होंने 17 मैचों में 475 रन बनाकर सभी का ध्यान खींचा। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ 12 गेंदों में फिफ्टी लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया था। टॉप-5 में आंध्र प्रदेश के गुन्टूर के 21 वर्षीय शेख रशीद का नाम भी शामिल रहा, जो कई लोगों के लिए चौंकाने वाली बात रही। रोड्रिग्स और मंधाना भी टॉप-10 में शामिल
महिला खिलाड़ियों में जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रहीं। वहीं करुण नायर, भारत अंडर-19 टीम के कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ओपनर आयुष म्हात्रे भी इस सूची में शामिल रहे। 17 साल के आयुष ने 48 गेंदों में 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इसके अलावा गुजरात के विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल और मुंबई–केरल के स्पिनर विग्नेश पुथुर भी टॉप ट्रेंड्स की इस सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *