नर्मदापुरम के रेलवे ओवरब्रिज से सोमवार रात करीब 9.30 बजे झारखंड के एक युवक ने छलांग लगा दी। युवक सीधा रेलवे ट्रैक के बीच जाकर गिरा। गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों की सतर्कता से उसकी जान बच गई। स्थानीय लोगों ने उसे ट्रैक से हटाया ही था कि ठीक ‘एक मिनट’ बाद उसी ट्रैक से ट्रेन गुजर गई। अगर थोड़ी भी देरी होती, तो युवक के चिथड़े उड़ सकते थे। सिकलीघर इलाके के रहने वाले लाखन सिंह और संजू ने बताया कि वे ब्रिज के नीचे रोड पर खड़े थे। तभी ओवरब्रिज पर खड़ी भीड़ चिल्लाने लगी कि युवक ट्रैक पर गिर गया है। दोनों तुरंत ट्रैक की ओर दौड़े। वहां घायल युवक दर्द से तड़प रहा था। उन्होंने उसे तुरंत ट्रैक से उठाकर दूर किया। उन्होंने बताया, “अगर हम उसे नहीं हटाते, तो वह नहीं बच पाता क्योंकि एक मिनट बाद ही वहां से ट्रेन गुजरी।” पुलिसकर्मी की वर्दी हुई खून से लाल घटना की सूचना पर डायल-112 के प्रधान आरक्षक राकेश कुमार भिलाला मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायल को ट्रैक से मुख्य सड़क तक पहुंचाया। उसे गोद में उठाकर लाने के दौरान प्रधान आरक्षक की वर्दी भी खून से सन गई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑन ड्यूटी डॉक्टर शिवेंद्र चंदेल ने बताया कि युवक के सिर में गहरी चोट है और तेजी से खून बह रहा था। हाथ-पैर में भी चोटें आई हैं। झारखंड का रहने वाला है युवक पुलिस पूछताछ में घायल ने अपना नाम संचरवार (23), पिता मंगरवार बताया है। वह झारखंड का रहने वाला है। वह नर्मदापुरम कैसे आया और उसने ओवरब्रिज से छलांग क्यों लगाई, पुलिस इसकी जांच कर रही है।


