तेज रफ्तार वाहन महिला के ऊपर से गुजरा, मौत:उन्नाव में राजमार्ग पर बुजुर्ग के साथ हादसा, सुबह टहलने निकली

तेज रफ्तार वाहन महिला के ऊपर से गुजरा, मौत:उन्नाव में राजमार्ग पर बुजुर्ग के साथ हादसा, सुबह टहलने निकली

उन्नाव में शुक्रवार सुबह राजमार्ग पर टहलने निकली एक बुजुर्ग महिला की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। नहर तिराहे के पास हुई इस घटना में टक्कर के बाद कई तेज रफ्तार वाहन महिला के ऊपर से गुजर गए, जिससे उनका शव क्षत-विक्षत हो गया। सुबह टहलने निकली मृतका की पहचान अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज कस्बे के दुर्गागंज मोहल्ले की निवासी ऊषा (65) पत्नी सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वह अपनी साथी रामरती के साथ प्रतिदिन की तरह सुबह टहलने निकली थीं। नहर तिराहे पर ऊषा सड़क पार कर फूल तोड़ने गई थीं। जब ऊषा फूल तोड़कर वापस लौट रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर लगते ही ऊषा सड़क पर गिर गईं। इसके बाद पीछे से आ रहे कई अन्य वाहन उनके ऊपर से गुजरते चले गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात रोककर सड़क पर बिखरे शव को एकत्रित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि यह हादसा राजमार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाही का परिणाम है। परिजनों ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा सके। दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतका के पुत्र अरुण और अमित मौके पर पहुंचे। मां के शव की हालत देखकर परिजन बदहवास हो गए। परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने बताया कि ऊषा रोज सुबह उसी रास्ते पर टहलने जाती थीं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *