अबोहर में एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने गांव के एक व्यक्ति पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर धरना दिया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यह घटना कल दोपहर की है। मृतका की पहचान ढाणी मिज्जी साहिब निवासी मूर्ति देवी (53) पत्नी सुधीर कुमार के रूप में हुई है। कल दोपहर वह ट्रेन की चपेट में आ गई थीं, जिससे उनकी मौत हो गई। पहचान होने के बाद आज परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने मूर्ति देवी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को मानसिक रूप से परेशान किया था। इसी प्रताड़ना के कारण महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। अबोहर की जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है। बेटा बोला- मां को ब्लैकमेल कर रहा था आरोपी धरने पर बैठे मृतका के बेटे विशाल ने बताया कि उनकी ढाणी के ही एक व्यक्ति का उसके पिता सुधीर से काफी दोस्ताना है, जिसका उनके घर आना जाना था। लेकिन वह व्यक्ति इस बात का नाजायज फायदा उठाने लगा और उसकी मां को गुमराह कर उक्त व्यक्ति ने उसकी मां की कुछ गलत फोटो और वीडियो बना ली। जिसको लेकर वे पिछले कई माह से उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। कभी वह यह फोटो वीडियो उनकी पत्नी, पिता और अन्य रिश्तेदारों को भेज रहा था। इसी बात को लेकर उसकी मां आहत थी। जिसके चलते कल उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। आरोपी कार चढ़ाने का किया था प्रयास विशाल ने बताया कि दो महीने पहले भी उक्त व्यक्ति ने उसको कार के नीचे देकर मारने का प्रयास किया था जिसकी शिकायत उन्होंने सिटी वन अबोहर पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब उक्त व्यक्ति वही पुलिस शिकायत वापस लेने के लिए उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था और धमकियां भी दे रहा था। इसकी पूरी रिकार्डिंग भी उनके पास मौजूद है। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं करती वे पोस्टमॉर्टम नहीं करवायेंगे। मामले की जांच में जुटी पुलिस इधर जीआरपी पुलिस का कहना था कि उन्हें घटना स्थल पर इस प्रकार के कोई सबूत नहीं मिले। फिर भी पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। दोपहर तक मृतका के परिजनों का धरना जारी था।


