टीकमगढ़ में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बुधवार रात को कोतवाली थाना क्षेत्र के हवेली रोड पर हुई। जानकारी के अनुसार, महिला खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर टहल रही थी। घर की ओर लौटते समय पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार थाना प्रभारी बृजेंद्र चाचौंदिया ने बताया कि ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। चालक का नाम नीलू दांगी सामने आया है। वह महिला के घर के पास ही रहता है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश कर रही है। लोग बोले- चालक अक्सर नशे में वाहन चलाता है मोहल्ले के लोगों ने बताया कि नीलू दांगी शराब के नशे में अक्सर तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलता था। कई बार मोहल्ले में झगड़े भी हो चुके हैं। आज महिला की जान चली गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। सुबह पीएम होगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।


