मुरादाबाद में सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में आबकारी भवन के पास स्थित ‘विकास मंजिल’ के बेसमेंट में शनिवार बीती रात करीब 11:30 बजे भीषण आग लग गई। आग बेसमेंट में बने एक गोदाम में लगी थी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ. राजीव कुमार पांडेय, अग्निशमन अधिकारी ज्ञानप्रकाश शर्मा और द्वितीय अधिकारी मोहित शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने के लिए 8 फायर टेंडरों (दमकल की गाड़ियों) को लगाना पड़ा। टीम ने रिले पंपिंग तकनीक का उपयोग करते हुए लगभग 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया। शॉर्ट सर्किट बना आग का कारण शुरुआती जांच में आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि, प्रशासन और पुलिस की टीमें अभी भी विस्तृत जांच में जुटी हुई हैं ताकि आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। इस हादसे में राहत की बात यह रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। लेकिन गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। अग्निकांड के दौरान क्षेत्र के कोतवाली क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक और पुलिस बल सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर मुस्तैद रहे।
घटना के बाद भी एहतियात के तौर पर काफी देर तक फायर ब्रिगेड और पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। विभाग अब गोदाम में अग्नि सुरक्षा मानकों की भी जांच कर रहा है।


