Diwali 2025: दीपावली के दिन सुबह सुबह मऊ के स्टाईल बाजार में भीषण आग लग गई। शार्ट सर्किट से लगी आग ने कम्लेक्स के दूसरे तल को आने आगोस में ले लिया। मौके पर पहुंचे फ़ायरब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। लेकिन लाखों रुपये कीमत का कपड़ा जल गया।
जानकारी के अनुसार मऊ के आजमगढ़ मोड़ पर सुबह सुबह स्टाइल बाज़ार में आग लगने की सूचना मिली। फ़ायरके कर्मी तुंरत मौके पर पहुंचे। जहां कम्प्लेक्स में स्प्रिंकलर सिस्टम से तत्काल आग पर काबू पाया। फायर विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है वहीं आग लगने की जांच हो रही है।


