पठानकोट के सरना में जम्मू-जालंधर नेशनल हाईवे पर स्थित एक कन्फेक्शनरी दुकान में सुबह तड़के आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कड़ी मशक्कत के बाद उसपर फायर ब्रिगेड ने काबू पाया। इस घटना में दुकान का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि दुकान के भीतर रखे दो गैस सिलेंडरों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने के कारण का नहीं चला पता सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आकाश ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। आग से दुकान में रखा सारा सामान पूरी तरह जल गया है।


