भक्ति गीतों, झांकियों-जयकारों से गुंजायमान रहा क्षेत्र:बांका में भव्य कलश शोभा यात्रा निकली, श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

भक्ति गीतों, झांकियों-जयकारों से गुंजायमान रहा क्षेत्र:बांका में भव्य कलश शोभा यात्रा निकली, श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

बांका के रजौन प्रखंड के पिपराहडीह गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में सोमवार दोपहर सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई, जिससे पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बन गया। कार्यक्रम की शुरुआत घोड़े, डीजे और बैंड-बाजे के साथ हुई कलश शोभा यात्रा से हुई। श्रीधाम वृंदावन से आए कलाकारों ने डमरू वादन किया। इस यात्रा में 551 महिलाएं और कुंवारी कन्याएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं। विभिन्न देवी-देवताओं, भूत-पिशाच और अन्य पौराणिक पात्रों की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया। कलश शोभा यात्रा शिव मंदिर प्रांगण स्थित कथा स्थल से शुरू होकर भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग के धौनी बाजार होते हुए रजौन कुटिया परिसर स्थित बन्द्री नारायण धाम पहुंची। रथ पर सवार होकर श्रीधाम वृंदावन से आईं कथा वाचिका ऊष्मा किशोरी यात्रा का नेतृत्व कर रही थीं। उनके साथ प्रसिद्ध भजन गायक प्रदीप बृजवासी भी मौजूद थे। आचार्य के रूप में प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र कुमार चौधरी अपनी धर्मपत्नी और पिपराहडीह के ग्रामवासियों के साथ यात्रा में सम्मिलित हुए। हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस कलश यात्रा में शामिल हुए। शोभा यात्रा के दौरान भक्त ‘राधे-राधे’ के जयकारे लगाते हुए डीजे और बैंड-बाजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर झूमते रहे। कुटिया परिसर पहुंचने पर वहां मौजूद भक्तों ने कलश यात्रा का स्वागत किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में पवित्र जल भरा गया। इसके बाद शोभा यात्रा पुनः कथा स्थल शिव मंदिर प्रांगण लौटी, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कलशों की स्थापना की गई। संध्या समय धोरैया विधायक मनीष कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत उद्घाटन किया। भागवत कथा के आयोजन को लेकर पिपराहडीह सहित आसपास के गांवों में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। ग्रामवासी श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजन में सहयोग कर रहे हैं। बांका के रजौन प्रखंड के पिपराहडीह गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में सोमवार दोपहर सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई, जिससे पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बन गया। कार्यक्रम की शुरुआत घोड़े, डीजे और बैंड-बाजे के साथ हुई कलश शोभा यात्रा से हुई। श्रीधाम वृंदावन से आए कलाकारों ने डमरू वादन किया। इस यात्रा में 551 महिलाएं और कुंवारी कन्याएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं। विभिन्न देवी-देवताओं, भूत-पिशाच और अन्य पौराणिक पात्रों की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया। कलश शोभा यात्रा शिव मंदिर प्रांगण स्थित कथा स्थल से शुरू होकर भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग के धौनी बाजार होते हुए रजौन कुटिया परिसर स्थित बन्द्री नारायण धाम पहुंची। रथ पर सवार होकर श्रीधाम वृंदावन से आईं कथा वाचिका ऊष्मा किशोरी यात्रा का नेतृत्व कर रही थीं। उनके साथ प्रसिद्ध भजन गायक प्रदीप बृजवासी भी मौजूद थे। आचार्य के रूप में प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र कुमार चौधरी अपनी धर्मपत्नी और पिपराहडीह के ग्रामवासियों के साथ यात्रा में सम्मिलित हुए। हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस कलश यात्रा में शामिल हुए। शोभा यात्रा के दौरान भक्त ‘राधे-राधे’ के जयकारे लगाते हुए डीजे और बैंड-बाजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर झूमते रहे। कुटिया परिसर पहुंचने पर वहां मौजूद भक्तों ने कलश यात्रा का स्वागत किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में पवित्र जल भरा गया। इसके बाद शोभा यात्रा पुनः कथा स्थल शिव मंदिर प्रांगण लौटी, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कलशों की स्थापना की गई। संध्या समय धोरैया विधायक मनीष कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत उद्घाटन किया। भागवत कथा के आयोजन को लेकर पिपराहडीह सहित आसपास के गांवों में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। ग्रामवासी श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजन में सहयोग कर रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *